दोपहिया वाहनों की बिक्री भी रफ्तार पर | हीरो होंडा की बिक्री सितंबर में 4,33,641 इकाई रही | | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली October 01, 2010 | | | | |
देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो होंडा की बिक्री लगातार पांचवीं बार 4 लाख के आंकड़े को पार कर गई। सितंबर में कंपनी की बिक्री 4,33,641 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल सितंबर में 4,01,290 वाहनों की बिक्र्री हुई थी।
चेन्नई की वाहन कंपनी टीवीएस मोटर की बिक्री सितंबर माह में 30.78 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,88,005 वाहनों की रही। बीते साल सितंबर कंपनी में कंपनी ने कुल 1,43,753 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में टीवीएस मोटर के दोपहिया वाहनों की बिक्री 29.62 प्रतिशत बढ़कर 1,84,783 इकाइयों की रही जो बीते साल की इसी अवधि में 1,42,553 इकाइयों की थी। सितंबर, 2010 में टीवीएस मोटर की मोटरसाइकिलों की बिक्री 34.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 81,381 इकाइयों की रही।
इंडिया यामाहा मोटर्स की बिक्र्री सितंबर में 13.5 फीसदी बढ़कर 33,944 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 29,900 इकाई थी। सुजूकी मोटरसाइकिल की बिक्री सितंबर में 44.99 प्रतिशत बढ़कर 22,534 वाहनों की रही। बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 15,542 वाहनों की बिक्री की थी। सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं मार्केटिंग) अतुल गुप्ता ने कहा, 'हम ग्राहकों को उनके पैसे का मूल्य देने में विश्वास रखते हैं और हमने अपने उत्पादों से इसे सिद्ध किया है।
होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया ने सितंबर में 1,23,831 वाहन बेचे जो कि एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 43.66 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। स्कूटर की बिक्री 22.35 प्रतिशत बढकर 65,323 और मोटरसाइकिल बिक्री 78.34 प्रतिशत बढ़कर 58,508 तक पहुंच गई।
|