पिछले साल अमीरों की संपत्ति में 53 फीसदी इजाफा | बीएस संवाददाता / मुंबई September 28, 2010 | | | | |
पिछला साल अमीर भारतीयों के लिए बेहतर रहा। मेरिल लिंच वेल्थ मैनेजमेंट और कैपजेमिनाई की एशिया पैसिफिक वेल्थ रिपोर्ट 2010 के मुताबिक शेयर बाजार में फिर से तेजी आने और अर्थव्यवस्था के मजबूत होने से वर्ष 2009 में भारतीय करोड़पतियों की संपत्ति में 50 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ और यह 21,94,200 करोड़ रुपये हो गया।
मंदी के बाद अमीरों की संख्या में कमी आई लेकिन भारत में अमीरों में की संख्या में इजाफा हुआ। वर्ष 2009 में मजबूत अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार में तेजी से 42,700 और भारतीय अमीरों की श्रेणी में शामिल हुए और यह संख्या 126,700 हो गई। वर्ष 2007 में जब अर्थव्यवस्था में तेजी का रुझान था उस वक्त यह संख्या महज 123,000 पर थी।
|