बाजार की आज की चाल से चलेगा यह सप्ताह | बाजार नजरिया | | रेक्स कैनो और बीजी शिरसाठ / September 26, 2010 | | | | |
काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार में लगातार चौथे सप्ताह तेजी बरकरार रही। बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स ने सप्ताह के दौरान 20,089 का ऊंचा स्तर बनाया और कुछ मुनाफावसूली की वजह से यह 20,045 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स ने 450 अंकों की बढ़त दर्ज की। इसी तरह निफ्टी में भी तेजी का रुझान बरकरार है।
सकारात्मक वैश्विक रुझानों, सिंगापुर एक्सचेंज के ओटीसी काउंटर पर एसजीएक्स निफ्टी के 6,066 पर बंद होने और डेरिवेटिव सेगमेंट पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से शॉर्ट कवरिंग की वजह से सोमवार को निफ्टी के 6,050 से ऊपर खुलने की संभावना है। कारोबार आधारित उछाल और ऊंचे स्तर पर शॉर्ट कवरिंग इस सप्ताह निफ्टी को लगभग 6100 पर ले जा सकती हैं। निफ्टी वायदा शुक्रवार को मंदडिय़ों की ओर से शॉर्ट कवरिंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख इंडेक्स शेयरों में अच्छी तेजी की वजह से मजबूती के साथ बंद हुआ।
पिछले चार सप्ताहों में सेंसेक्स अब तक 11.4 फीसदी (2,047 अंक) ऊपर चढ़ चुका है। इसके अलावा यह इंडेक्स जनवरी 2008 के अपने 21,207 अंकों की ऊंचाई से महज 1162 अंक दूर है। चार सप्ताह की इस तेजी की निरंतरता के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण है कि सोमवार को बाजार किस स्तर पर बंद होता है। अगर सोमवार को हम इसमें कमजोरी देखते हैं तो बाजार चार सप्ताह में बनाई अपनी बढ़त को खो सकते हैं।
निफ्टी अक्टूबर वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 20 लाख शेयरों की वृद्घि बाजार के लिए शुभ संकेत है और उम्मीद है कि सेंसेक्स और एसऐंडपी सीएनएक्स निफ्टी अक्टूबर सीरीज में नई ऊंचाई बना सकते हैं। टाइम-प्राइस अपॉच्र्युनिटी (टीपीओ) डाटा से निफ्टी के लिए 5980 पर समर्थन का संकेत मिलता है।
पिछले सप्ताह बाजार की तेजी में जिन शेयरों का बड़ा योगदान रहा, उनमें एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर लगभग 12 फीसदी की बढ़त के साथ 315 रुपये पर रहा। एचडीएफसी, मारुति, हीरो होंडा, आईटीसी, विप्रो और टाटा पावर में 5-7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज और जिंदल स्टील में 2-2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। पिछले सप्ताह निफ्टी ने 152 अंकों की बढ़त बना ली थी। इस इंडेक्स ने 6037 की ऊंचाई को छुआ और फिसल कर 5932 के निचले स्तर पर आ गया। अंत में यह इंडेक्स 133 अंकों की बढ़त के साथ 6018 के अंक पर बंद हुआ।
पुट और कॉल ऑप्शन में कारोबारी रुझान से संकेत मिलते हैं कि निकट भविष्य में निफ्टी के 6,000 से नीचे जाने की संभावना नहीं है। कारोबारियों ने शुक्रवार को 6,000 के स्ट्राइक पुट के ओपन इंटरेस्ट में 20.7 लाख शेयर जोड़े। इसके अलावा निफ्टी में तेजी की उम्मीद में 6,000 के कॉल ऑप्शन के ओपन इंटरेस्ट में 500,000 शेयर घटे। निफ्टी के लिए 5925 पर समर्थन हासिल है, लेकिन अगर यह इसे तोड़ कर नीचे जाता है तो इंडेक्स और फिसल कर 5800-5700 तक जा सकता है। कोई भी नकारात्मक धारणा तेजी को गिरावट में बदल सकती है।
|