पूंजी उगाही करेगा इंडियन बैंक | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई August 23, 2010 | | | | |
इंडियन बैंक दिसंबर में 1,000 करोड़ रुपये की उगाही करने की योजना बना रहा है। बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक बैंक ने कहा है कि फंड उगाही के प्रस्ताव से बैंक को अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो में 8,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करने में मदद मिलेगी।
हाल ही में बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये की उगाही की थी और फंड उगाही के प्रस्ताव का दूसरा चरण होगा। इसके अलावा बैंक कंपनियों से एक्सप्रेस ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मंगाने की योजना भी बना रहा है।
अगर कंपनियां इसमें दिलचस्पी लेंगी तो इसके म्युचुअल फंड इकाई को नए सिरे से मजबूत बनाया जा सकेगा। बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टी एम भसीन ने कहा कि बैंक मौजूदा वित्त वर्ष में अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो में 16,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की योजना बना रहा है।
31 मार्च तक बैंक की लोन बुकिंग करीब 62,500 करोड़ रुपये थी। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये की उगाही की है और दिसंबर में फिर से 1,000 करोड़ रुपये की उगाही करने की योजना बना रहा है।
भसीन का कहना है, '1000 करोड़ रुपये की उगाही का मतलब लोन बुकिंग में 8,000 करोड़ रुपये का इजाफा है।' उनका कहना है कि बैंक टीयर-2 बॉन्ड के जरिये पूंजी की उगाही करेगा।
|