पिछले हफ्ते शेयर बाजार में घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली की वजह से खासी गिरावट रही।
निफ्टी 4.09 फीसदी गिरकर 4946.5 अंकों पर आ गया जबकि डेफ्टी भी 4.20 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ, इस दौरान रुपए की कीमत भी टूटकर 42.85 प्रति डॉलर पर रही।
सेंसेक्स 4.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ जबकि निफ्टी जूनियर 5.26 फीसदी कमजोर पड़ा। कुल मिलाकर कम शेयर चढ़े जबकि गिरने वाले शेयरों की संख्या कम रही। बाजार में कारोबार भी काफी कम देखा गया।
बैंकों के शेयरों में काफी नुकसान रहा और निफ्टी में बैंकिंग के शेयर इस दौरान 8.3 फीसदी टूट गए। जबकि लार्ज कैप के मुकाबले बीएसई-500 (-3.68 फीसदी) और निफ्टी मिडकैप-50 (-2.95 फीसदी) बेहतर रहे और सीएनएक्सआईटी भी रुपए की कमजोरी से 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
नजरिया : बाजार ने एक अहम सपोर्ट लेवल तोड़ा है और अब 4950 के दूसरे तगड़े सपोर्ट लेवल पर है। इस हफ्ते निफ्टी में 4800 और 5150 की रेंज में कारोबार हो सकता है और किसी भी ओर का ब्रेकआउट अहम होगा। जानकारों का मानना है कि उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
वजह : सेटलमेंट का समय आने की वजह से शार्ट टर्म दिक्कत बनी रहेगी। इस दौरान शार्ट कवरिंग और कैरीओवर देखे जा सकते हैं। अगर ट्रेडिंग की रेंज टूटती है तो बाजार या तो 4600 तक जा सकता है या फिर 5600 पर पहुंच सकता है। लेकिन पिछले हफ्ते चूंकि दो सौ दिन का मूविंग ऐवरेज टूट चुका है लिहाजा बाजार में मंदी का माहौल बनने के ज्यादा आसार हैं और जिस तरह की हलचल रही है, उससे भी बाजार में मंदी के ही संकेत मिल रहे हैं।
प्रति नजरिया : बाजार पिछले तीन हफ्ते से दौ सौ दिन के मूविंग ऐवरेज के आसपास ही सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इससे साफ है कि लांग टर्म में बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है हालांकि सभी मैक्रो इकोनॉमिक संकेत यही कह रहे हैं कि बाजार में अभी गिरावट आनी है। अगर बाजार 5300 के स्तर से ऊपर निकलता है तो टेक्निकल आउटलुक पॉजिटिव बन सकता है।
तेजड़िए और मंदड़िए : शायद इस हफ्ते बाजार में तेजड़िए ज्यादा नहीं नजर आएंगे। कुछ सरकारी तेल कंपनियों में खरीदारी देखी जा रही थी और कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि कच्चे तेल की चढ़ती कीमतों की वजह से उन्हें कुछ राहत दी जानी है। ये तेजी केवल हाल की खबरों की वजह से है और अगर सरकार पीछे हटी तो ये तेजी भी खत्म हो सकती है। लेकिन इस दौरान तेल खोज कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
बाकी बाजार की बात की जाए तो गिरावट का ही माहौल बना रहा और उतार चढ़ाव भी अच्छा खासा रहा। जैसा कि पहले कहा गया, बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, कुछ तो यह स्टेट बैंक केफार्म और ट्रैक्टर लोन की वजह से रही। इस हफ्ते इस सेक्टर में शार्ट कवरिंग की वजह से कुछ उछाल देखा जा सकता है। एक्सिस बैंक, कार्पोरेशन बैंक और आईसीआईसीआई जैसे बैंकों में कुछ उछाल देखा जा सकता है।
एफएमसीजी के शेयरों में आईटीसी के शेयरों में खासी गिरावट रही। आईटी सेक्टर में हाल में आई तेजी के बाद कुछ मुनाफावसूली तय थी, हालांकि रुपए की कीमत गिरने से इसमें उम्मीद बनी हुई है। इस हफ्ते के बीच में बिकवाली का मूड रुक सकता है जबकि टेलीकॉम में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। लेकिन अभी तो इसमें उछाल का संकेत है और आइडिया, आरकॉम और एयरटेल सभी में वॉल्यूम अच्छा है। फार्मा की बात हो तो ल्यूपिन और सिपला खरीदारी के लिए सबसे अच्छे शेयर हो सकते हैं।
एक्सिस बैंक
मौजूदा भाव : 799.45 रु.
लक्ष्य : 830 रु.
एक्सिस बैंक की कीमत काफी जटिल है। इस शेयर में भारी बिकवाली के बाद यह सही सपोर्ट लेवल पर आ गया है, शुक्रवार को इसमें कारोबार और डिलिवरी में खासी गिरावट रही। अगर इसका भाव 790 से नीचे जाता है तो यह 760 रुपए पर पहुंचेगा और अगर यह 795 से ऊपर निकलता है तो यह 830 रुपए पर जा सकता है।
सेटलमेंट करीब होने से इसमें शार्ट कवरिंग की उम्मीद ज्यादा है। इसमें 790 का स्टॉप लॉस रखकर लांग पोजीशन ली जा सकती है और 830 पर शार्ट कवरिंग की जा सकती है। अगर यह 790 से नीचे जाता है तो इसमें शार्ट पोजीशन लें और 760 पर कवर करें।
जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर
मौजूदा भाव : 138.50 रु.
लक्ष्य : 126 रु.
शुक्रवार को इस शेयर ने 142 रुपए का अहम सपोर्ट लेवल तोड़ा है और इसका अगला सपोर्ट 126 से 130 रुपए के बीच है। इस शेयर में अभी और गिरावट आ सकती है। इस शेयर में 142 रुपए का स्टॉप लॉस रखकर शार्ट पोजीशन ली जा सकती है और इसे 130 रुपए पर कवर किया जा सकता है बशर्ते आप ऑप्टिमिस्टिक हों और इंट्राडे में 126 रुपए तक गिरावट आए तो उसका फायदा उठा सकते हों।
आइडिया
मौदूजा भाव : 107.45 रु.
लक्ष्य : 123 रु.
अप्रैल के आखिर से इस शेयर की कीमत में ज्यादा बदलाव आए बिना इसका वॉल्यूम खासा चढ़ गया। शुक्रवार को भी इसमें अच्छा कारोबार हुआ और डिलिवरी में भी इजाफा रहा। यह स्टॉक कंसॉलिडेशन के मोड में लगता है जिससे लगता है कि इसमें तेजी आ सकती है। इसमें 111 रुपए के स्तर पर रेसिस्टेंस देखा जा सकता है लेकिन यह टूटता है तो आइडिया 123 तक पहुंच सकता है। इसमें 103 रुपए का स्टॉप लॉस रखें और दस कारोबारी सत्रों का नजरिया रखते हुए इसमें खरीदारी करें।
ल्यूपिन
मौजूदा भाव : 683.80 रु.
लक्ष्य : नहीं उपलब्ध
इस शेयर के कारोबार में इजाफा देखा गया है और साथ ही इसके भाव भी बढ़े हैं। इसमें डिलिवरी ठीकठाक रही है जिससे साफ लगता है कि इसमें निवेश के लिए खरीदारी हो रही है। स्टॉक नए जोन में है लिहाजा इसमें लक्ष्य तय करना संभव नहीं। इसमें 670 रुपए तक की गिरावट का स्टॉप लॉस रखकर लंबी पोजीशन ली जा सकती है।
आरएनआरएल
मौजूदा भाव : 106.25 रु.
लक्ष्य : 95 रु.
इस स्टॉक ने शुक्रवार को 110 तक के स्तर पर जा कर एक अहम सपोर्ट लेवल तोड़ा है, इसे 105 रुपर पर सपोर्ट मिलेगा और अगर यह भी टूटता है तो यह 95-96 रुपए के स्तर पर जा सकता है। इसमें 110 रुपए का स्टॉप लॉस रखकर शार्ट पोजीशन ली जा सकती है और 99 पर इसमें कवरिंग की जा सकती है।
नजर में शेयर
औद्योगिक एवं पावर सिस्टम कंपनी क्राम्पटन ग्रीव्स ने पहले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के शेयर का प्रदर्शन विश्लेषकों की आशाओं से भी ज्यादा रहा। गत वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी का लाभ 63.19 फीसदी बढ़कर 313.92 करोड़ पर पहुंच गया जबकि विश्लेषकों ने कंपनी के लाभ को 305.81 करोड़ के आसपास आंका था।
कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में भी 2.33 फीसदी की बढाेत्तरी दर्ज की गई और कम लागत की वजह से यह वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में 12.48 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया। पिछले एक महीने से कंपनी के शेयर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कंपनी के शेयर के मूल्य में 13.24 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि सेसेंक्स में महज 0.29 फीसदी की गिरावट आई। लेकिन कंपनी के अच्छे परिणामों की वजह से कंपनी के शेयर की कीमतों में आगे सुधार हो सकता है।
हफ्ते का शेयर
वीडियोकान इंडस्ट्री
विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में पैठ रखने वाली वीडियोकॉन इंड्रस्टीज के शेयर की कीमतों में इस हफ्ते कुछ परिवर्तन देखे जा सकते हैं। हाल में कंपनी ने अपने टेलीकॉम कारोबार के बारे में अहम घोषणा की है। कंपनी यह काम अपनी सहायक कंपनी डॉटा काँम केजरिए करेगी। कंपनी के शेयर में पिछले सप्ताह के दौरान 10.22 फीसदी का उछाल देखा गया और उसकी कीमत 386.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गई।
कंपनी अगले पांच साल में देश के टेलीकॉम बाजार में बड़ी हिस्सेदारी चाहती है। इसके लिए कंपनी पश्चिमी एशिया की टेलीकॉम कंपनी अमीरेट्स टेलीकम्यूनिकेशन और कतर टेलीकॉम के साथ गठजोड़ कर रही है। अपने टेलीकॉम नेटवर्क को फैलाने के अलावा कंपनी हैंडसेट निर्माण के क्षेत्र में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने उत्तरखंड के काशीपुर में नए संयंत्र की स्थापना भी की है। वर्तमान में कंपनी अपनी सेवाओं के लिए मोटोरोला के उपकरणों का इस्तेमाल करेगी।