सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दरों (पीएलआर) में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है और अब यह 12 फीसदी से 12.50 फीसदी हो गया है, यह दरें 12 अगस्त से प्रभावी होंगी।हालांकि संशोधित ब्याज दरें 1 जुलाई के बाद मंजूर किए गए ऋण और अग्रिम के लिए लागू नहीं होंगी। यह वैसे कर्जदारों पर भी लागू नहीं होंगी जिन्होंने बेस दर प्रणाली को अपना लिया है। बैंक ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि ब्याज दरों में ऊपरी स्तर से संशोधन छोटे एवं मझोले उद्यमों के कर्जदारों, पीएलआर से जुड़े मौजूदा आवासीय ऋण और व्यक्तिगत ऋण योजना के लिए भी लागू होगी।वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने भी पीएलआर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने विभिन्न परिपक्वता वाली सावधि जमाओं के ब्याज दरों में सालाना 0.75 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है नई दरें 4 अगस्त से प्रभावी होंगी। बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि 7 दिनों से 10 साल की अवधि वाली नई जमा दरें 2.50 फीसदी से 7.50 फीसदी होगी।
