भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से निजी कंपनियों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को नए बैंक शुरू करने की अनुमति देने से पहले उस पर सार्वजनिक चर्चा के लिए परिचर्चा-पत्र जारी करने का असर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों पर दिखा।बुधवार को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों में करीब 2 से 4 फीसदी की उछाल दर्ज की गई, जबकि बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। वित्तीय सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.67 फीसदी की उछाल देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार की समाप्ति पर कंपनी के शेयर साल के उच्च स्तर पर 430.35 रुपये पर बंद हुए।महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेस 3.27 फीसदी चढ़कर 620.90 रुपये, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस के शेयर 2.99 फीसदी की तेजी के साथ 728.05 रुपये, रिलायंस कैपिटल के शेयर 3.08 फीसदी चढ़कर 774.50 रुपये पर बंद हुए। इसी तरह आईएफसीआई 1.82 फीसदी चढ़कर 58.90 रुपये और एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस 1 फीसदी बढ़कर 1,214.15 रुपये पर बंद हुए।रेलिगेयर इंटरप्राइजिज की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी रेलिगेयर फिनवेस्ट रिजर्व बैंक में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में पंजीकृत है, जबकि शेष कंपनियां सीधे तौर पर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में पंजीकृत हैं। मुंबई के कांतिलाल छग्गनलाल सिक्योरिटी के अध्यक्ष, इक्विटी अनिल भट्टर ने बताया कि इन कंपनियों में आईएफसीआई और एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस के पास बैंकिंग लाइसेंस पाने का अच्छा मौका हो सकता है।
