फंडों की कम लागत और उच्च शुल्क आधारित आमदनी की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक को इस वर्ष 30 जून को समाप्त तिमाही में 347.14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हुए शुद्घ मुनाफे से 14.62 फीसदी अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक को 302.86 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में इलाहाबाद बैंक ने कहा है कि जून तिमाही में उसकी कुल आमदनी 13.6 फीसदी बढ़कर 2,701.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,377.6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। अपै्रल-जून तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली आमदनी बढ़कर 2,403.1 करोड़ रुपये के स्तर पर जा पहुंची। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.37 फीसदी बढ़कर 219.7 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में बैंक की फंड लागत भी कम होकर 5.66 फीसदी के स्तर पर रही। जून 2009 में यह 6.17 फीसदी थी। इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जे पी दुआ ने कहा, 'इस तिमाही में मुनाफा बढ़ा है। जून 2009 में जहां 214 करोड़ रुपये का राइट बैक था, वहीं पिछली तिमाही में हमने 2 करोड़ रुपये का प्रोविजन बनाया।' चालू वित्त वर्ष के दौरान शुद्घ ब्याज मार्जिन 3 फीसदी के स्तर पर बनाए रखने की उम्मीद है, पिछली तिमाही के दौरान यह 3.10 फीसदी रही। यूको बैंक को 260 करोड़ का मुनाफा ज्यादा ब्याज दरों से होने वाली आमदनी और फंडों की कम लागत की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने इस वर्ष 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही में 260 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान हुए शुद्घ मुनाफे से 45.49 प्रतिशत अधिक है। पिछली तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 10.80 प्रतिशत बढ़कर 2,862.73 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 2,583.68 करोड़ रुपये थी।चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति बढ़कर 2.36 प्रतिशत हो गई। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का एनपीए 125 करोड़ रुपये था।इस अवधि में बैंक को ट्रेजरी से होने वाला मुनाफा भी गिरकर 32 करोड़ रुपये रहा गया। मोतीलाल ओसवाल को भी मुनाफा जून में खत्म हुई तिमाही में मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने 37.5 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले इसमें 5 फीसदी की तेजी है। तिमाही में कुल कमाई में 1 फीसदी की तेजी आई और यह 151.4 करोड़ रुपये हो गया।
