सोमवार को अच्छी शुरुआत की उम्मीद | वायदा एवं विकल्प | | बीजी शिरसाठ / मुंबई June 25, 2010 | | | | |
निफ्टी 5260 के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर से ऊपर बंद हुआ और इस प्रकार सप्ताह सकारात्मक रुझान के साथ समाप्त हुआ।
हालांकि अनिश्चितता बढ़त और गिरावट दोनों तरह के ब्रेकआउट को लेकर बनी हुई है, क्योंकि बाजार साप्ताहिक आधार पर दोजी पैटर्न में बंद हुआ है। तेजड़ियों में इसे लेकर उत्साह है कि निफ्टी 5260 से ऊपर और जुलाई वायदा हाजिर के मुकाबले प्रीमियम पर बंद हुआ। इससे सोमवार को अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।
निफ्टी जुलाई वायदा 14 अंक की बढ़त पर बंद हुआ। ब्लूमबर्ग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इसमें बड़े कारोबारियों और खुदरा निवेशकों की ओर से 5,280-5315 के बीच लगभग 20 लाख शेयरों की शॉर्ट कवरिंग देखी गई।
प्राइस प्रोजेक्शन वॉल्यूम और टाइम-प्राइस अपॉर्चुनिटी से 5260 के स्तरों पर समर्थन बरकरार रहने और 5350 से ऊपर मजबूत प्रतिरोध का संकेत मिलता है। 5200 के स्तर पर समर्थन देखा गया है। शुक्रवार के कारोबार के दौरान तेल कंपनियों में अच्छी तेजी देखी गई।
पेट्रोल के गैर-नियमन और केरोसिन एवं एलपीजी कीमतों में आंशिक बढ़ोतरी की वजह से इन कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयल में 10-14 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि ओएनजीसी में लगभग 7 फीसदी तक की उछाल आई। कीमतों में वृद्धि की घोषणा के तुरंत बाद एफऐंडओ काराोबारियों ने अपनी शॉर्ट पोजीशन कवर की और ताजा लॉन्ग पोजीशन बनाई।
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों में जुलाई सीरीज के लिए इन तेल कंपनियों के शेयरों के लिए सकारात्मक परिदृश्य का संकेत दिया गया है। इन तेल कंपनियों के लिए भविष्य में 10 फीसदी से अधिक की तेजी की उम्मीद जताई गई है।
ओएनजीसी का जुलाई वायदा 1273 रुपये से लगभग 1358 रुपये पर, बीपीसीएल के 697.50 से 698 रुपये पर और इंडियन ऑयल के मौजूदा बंद स्तर 382 से लगभग 430 पर पहुंचने की संभावना है।
|