केंद्र सरकार ने पेट्रोल को सरकारी शिकंजे से मुक्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल के भाव 3.73 रुपये तक बढ़ सकते हैं।डीजल में फिलहाल 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, जबकि रसोई गैस सिलेंडर 35 रुपये और मिट्टी तेल के भाव 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल को सभी तरह के मूल्य नियंत्रण से मुक्त कर दिया है, जबकि डीजल के दाम दो रुपए बढ़ाने का फैसला किया है।वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्री समूह की बैठक के बाद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव एस सुदरेशन ने इन फैसलों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मंत्री समूह ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 35 रुपए और मिट्टी तेल में प्रति लीटर 3 रुपये की वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
