निफ्टी को 5400 पर है कड़ा प्रतिरोध | |
वायदा एवं विकल्प | बी जी शिरसाठ / मुंबई 06 22, 2010 | | | | |
गुरुवार को खत्म होने वाली जून सीरीज से पहले कारोबारियों ने मुनाफावसूली की जिससे छह दिनों से जारी बढ़त थम गई। मंगलवार को आई गिरावट बाजार में छोटा करेक्शन है।
निफ्टी के लिए अब भी 5,300 के करीब मजबूत समर्थन बना हुआ है। हाल में आई गिरावट के मुकाबले बाजार अब तक 100 फीसदी वापसी कर चुका है और इसलिए निफ्टी को 5,400 और सेंसेक्स को 18,000 के करीब कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।
निफ्टी के लिए 5,200 पर मजबूत समर्थन है हालांकि सूचकांक 5,300 से नीचे नहीं जाएगा। बाजार के लिए 5,273 पर तकनीकी समर्थन है। निफ्टी के जून वायदा में उच्चस्तरों पर मुनाफावसूली देखी गई। जून वायदा में ओपन इंटरेस्ट में 14.6 लाख शेयर कम हुए जिससे जाहिर होता है कि कारोबारियों ने जुलाई वायदा में रोलओवर को तरजीह नहीं दी।
हालांकि, निफ्टी जुलाई वायदा में ओपन इंटरेस्ट में 62 लाख शेयर जुड़े और यह हाजिर के मुकाबले 10 अंक प्रीमियम के साथ बंद हुआ जिससे लॉन्ग पोजीशन बनने के संकेत मिलते हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई सीरीज में 38 फीसदी सौदे 5,345 से ऊपर हुए जिनमें ज्यादातर खरीदारी के रहे।
टीपीओ आंकड़ों से जुलाई सीरीज में निफ्टी के 5,370 पर दोबारा जाने की संभावना नजर आती है। 5,200-स्ट्राइक कॉल में मुनाफावसूली देखी गई। वहीं, 5,300-स्ट्राइक कॉल में ओपन इंटरेस्ट में 3,67,450 शेयर जुड़े जिससे शॉर्ट बिल्ड-अप के संकेत मिलते हैं।
5,300 के करीब जून सीरीज खत्म होने की उम्मीद में कारोबारियों ने 5,300-स्ट्राइक पुट में ओपन इंटरेस्ट में 2,71,850 शेयर जोड़े। जुलाई सीरीज में सीमित दायरे में कारोबार की संभावना देखते हुए कारोबारियों ने 5,300-5,500-स्ट्राइक कॉल और 5,200-5,300-स्ट्राइक पुट में ओपन इंटरेस्ट बनाए।
जुलाई सीरीज के कॉल और पुट में बने ओपन इंटरेस्ट से 5,400 पर प्रतिरोध और 5,200 पर समर्थन के संकेत मिलते हैं। शेयरों के वायदा में आईटीसी के 307 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। इस शेयर में 303 रुपये पर मजबूत कारोबार की उम्मीद है।
बीपीसीएल और आईओसीएल में दिनभर के कारोबार और ओपन इंटरेस्ट से ताजा बढ़त के रुझान हैं। बीपीसीएल 551 रुपये के मौजूदा बंद से 569 रुपये तक और आईओसीएल 350 रुपये से 360 रुपये तक जा सकता है।
|