बायोसिंटेक की परिसंपत्तियों को खरीदेगी पीरामल | बीएस संवाददाता / मुंबई June 22, 2010 | | | | |
पीरामल हेल्थकेयर ने मंगलवार को कनाडा की कंपनी बायोसिंटेक की परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करने के लिए 39 लाख कनाडाई डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
बायोसिंटेक दिवालिया कार्रवाई से अदालती संरक्षण का अनुरोध किया है क्योंकि वह जारी परियोजनाओं के लिए और पूंजी जुटाने और ऋणों के भुगतान में असमर्थ है। बायोसिंटेक चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनी है। यह विशेष रूप से उन्नत किस्म की बायोथेरेप्युटिक थर्मोजेल बनाती है, जिसका इस्तेमाल उत्तकों की मरम्मत क लिए किया जाता है।
यह कंपनी बीएसटी-जेल पर भी काम कर रही है, जिसका उपयोग क्षतिग्रस्त कोशिकाओं के इलाज में किया जाता है। बीएसटी-जेल फिलहाल अंतरराष्ट्रीय परीक्षण के दौर से गुजर रहा है। पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल ने कहा कि बएसटी-जेल घुटना बदलने की सर्जरी में काफी उपयोगी है, जो मौजूदा चिकित्सा प्रणाली से कम खर्चीला है।
|