निफ्टी में हो सकती है मुनाफावसूली | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई June 16, 2010 | | | | |
उच्च स्तरों पर समर्थन न मिलने से बुधवार को निफ्टी में 30 अंकों के सीमित दायरे में कारोबार हुआ और यह दोजी पैटर्न में बंद हुआ।
आज कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है क्योंकि निफ्टी जून वायदा हाजिर के मुकाबले छूट पर बंद हुआ और इसने ओपन इंटरेस्ट में 3,59,350 शेयर जोड़े। साथ ही, छोटे कीमत दायरे में कारोबार से लगता है कि 5,270 से ऊपर जाने से पहले कारोबारी मौजूदा स्तरों पर बाजार में मजबूती चाहते हैं।
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी के 5,240 से ऊपर जाने पर कारोबारियों ने मुनाफावसूली और 5,220 से नीचे शॉर्ट कवरिंग की। इसका मतलब है कि निफ्टी के लिए 5,270 से ऊपर जाना और 5,330 के लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल होगा। इसके उलट बाजार को 5,200 पर मजबूत समर्थन मिल सकता है।
हालांकि, अगर निफ्टी का 5,180 का समर्थन टूटता है, तो यह 5,100 तक जा सकता है। निफ्टी कॉल आप्शंस आंकड़ों से जाहिर होता है कि कारोबारियों ने 5,100-स्ट्राइक कॉल में मुनाफावसूली की और 5,200-स्ट्राइक कॉल में नए शॉर्ट बनाए। इसका मतलब है कि बाजार 5,100 से नीचे नहीं जाएगा और इसे 5,200 से ऊपर कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा।
पुट आप्शंस आंकड़ों से लगता है कि बाजार को 5,200 पर मिल रहा समर्थन कुछ और सत्रों में बना रह सकता है क्योंकि 5,200-स्ट्राइक पुट ने ओपन इंटरेस्ट में मुख्य रूप से कारोबार के जरिए 12.7 लाख शेयर जोड़े। बड़े शेयरों के वायदा में आईसीआईसीआई बैंक 1.50 फीसदी के मुनाफे के बाद कमजोर रुझान के साथ बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक के जून वायदा में मुनाफावसूली देखी गई और ओपन इंटरेस्ट में 3,45,450 शेयर कम हुए। वहीं, जुलाई वायदा ने मुख्य रूप से बिकवाली के जरिए 13.7 लाख शेयर जोड़े। कारोबारियों ने 860 रुपये के करीब आईसीआईसीआई के शेयर खरीदने में रुचि दिखाई। वहीं, इसे 865 से ऊपर कड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ा।
इन्फोसिस के शेयर में सीमित दायरे में कारोबार हुआ और बड़े कारोबारियों की शॉर्ट कवरिंग के बाद यह वैल्यू एरिया से ऊपर बंद हुआ। इसके जून वायदा के 2,780 तक जाने का अनुमान है।
|