फंड प्रबंधकों ने दिखाई बिकवाली में दिलचस्पी | बाजार में जारी रहा उतार-चढ़ाव, स्मार्ट पोर्टफोलियो की निवेश पूंजी में आई 0.63 फीसदी की गिरावट | | प्रफुल्ल शिरसाठ / June 13, 2010 | | | | |
पिछले सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया और यह पूर्ववर्ती सप्ताह की तुलना में अंत में कुछ कमजोरी के साथ बंद हुआ। पिछले सप्ताह के लिए बेंचमार्क पोर्टफोलियो एसऐंडपी सीएनएक्स 500 इंडेक्स की निवेश पूंजी 0.63 फीसदी तक की मामूली गिरावट के साथ 11.08 लाख रुपये से घट कर 11.01 लाख रुपये रही। फणीशेखर को छोड़ कर बाकी सभी फंड प्रबंधकों ने शेयरों की बिक्री में दिलचस्पी दिखाई। कुल मिला कर फंड प्रबंधक समीक्षाधीन सप्ताह (शुक्रवार से गुरुवार तक) में 5.40 लाख रुपये की बिक्री के साथ शुद्घ बिकवाल रहे। फंड प्रबंधकों ने खरीदारी के सौदों से काफी हद तक परहेज किया।
अजय परमार
प्रमुख, रिसर्च (इंस्टीट्ïयूशनल इक्विटीज), एमके
अजय परमार ने पिछले सप्ताह आठ सौदे किए। ये सभी सौदे बिकवाली के थे। उनकी पोर्टफोलियो वैल्यू पूर्ववर्ती सप्ताह की तुलना में पिछले सप्ताह 2.74 फीसदी तक घट कर 12.77 लाख रुपये रह गई। परमार ने 8.67 लाख रुपये का निवेश किया है और उनके पास फिलहाल 4.10 लाख रुपये की नकदी भी मौजूद है। वे पिछले सप्ताह 4.06 लाख रुपये के शेयरों के शुद्घ बिकवाल रहे। उन्होंने कैडिला हेल्थकेयर और टॉरंट फार्मा जैसे फार्मा शेयरों में आंशिक रूप से मुनाफा कमाया। उन्होंने इन शेयरों की बिक्री से लगभग 87,101 रुपये का मुनाफा कमाया। वे भूषण स्टील, सेसा गोवा और ऑर्बिट कॉरपोरेशन शेयरों से बाहर हुए। इन शेयरों की बिक्री पर उन्हें प्रत्येक में 1-9 फीसदी की रेंज में नुकसान उठाना पड़ा।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च), इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू पिछले सप्ताह 0.36 फीसदी तक की गिरावट के साथ 13.65 लाख रुपये रही जो पूर्ववर्ती सप्ताह के दौरान 13.70 लाख रुपये थी। उन्होंने पिछले सप्ताह सात सौदों को अंजाम दिया। ये सभी सौदे बिक्री के थे। उन्होंने समीक्षाधीन अवधि में 2.47 लाख रुपये के शेयरों की बिकवाली की। वे झंडु रियल्टी और देना बैंक से बाहर हुए जिनमें उन्हें 6-16 फीसदी की रेंज में लाभ हुआ। हालांकि उन्हें कई शेयरों में नुकसान भी उठाना पड़ा। उन्हें मैकलॉयड रसेल और वालेचा इंजीनियरिंग जैसे शेयरों में बिक्री पर क्रमश: 13 फीसदी और 6 फीसदी का नुकसान हुआ। अब उनका कुल निवेश बढ़ कर 6.24 लाख रुपये हो गया है और उनके पास 7.41 लाख रुपये की नकदी भी बरकरार है।
विनय खट्टïर
प्रमुख, रिसर्च (डब्ल्यूएआईएस), एडलवाइस
विनय खट्टïर सभी फंड प्रबंधकों में बेहद सक्रिय कारोबारी के तौर पर उभर कर सामने आए। उन्होंने 9 सौदे किए जिनमें से 7 सौदे खरीद के थे। उन्होंने पिछले सप्ताह 2.75 लाख रुपये के शेयरों की खरीद की। उन्होंने रिलायंस कम्युनिकेशंस, एस कुमार नेशनवाइड, एवेंतिस फार्मा और बजाज फिनसर्व में ताजा खरीदारी की। उन्होंने रैलिस इंडिया, बीजीआर एनर्जी और हैवेल्स इंडिया को भी अपने पोर्टफोलियो से जोड़ा। सप्ताह के अंत में उनका नेटवर्थ 11.23 लाख रुपये से थोड़ा गिर कर 11.19 लाख रुपये रह गया। खट्टïर के पोर्टफोलियो में 6.98 लाख रुपये के निवेश के साथ फिलहाल 12 शेयर हैं। खट्टïर यूको बैंक और ओएनजीसी से 2 फीसदी और 5 फीसदी के बीच लाभ के साथ बाहर हुए। उन्हें पीरामल हेल्थकेयर में 13 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा।
फणीशेखर
फंड प्रबंधक (पीएमएस), ऐंजल ब्रोकिंग
फणीशेखर लगातार तीसरे सप्ताह शेयर बाजार से दूरी बनाए रहे। हालांकि उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 10.75 लाख रुपये रह गई है। उनके पोर्टफोलियो में शुमार ज्यादातर शेयर खरीद भाव से नीचे कारोबार कर रहे हैं। उनके पोर्टफोलियो में 3आई इन्फोटेक, टेक महिंद्रा, एम्फेसिस और भारती एयरटेल नुकसान वाले शेयरों में प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्हें इन शेयरों में 13-22 फीसदी की रेंज में नुकसान हुआ। हालांकि ऐक्सिस बैंक और पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन बढ़त में बने रहे। उनके पास महज 1000 रु. की नकदी बची है।
(सभी भाव गुरुवार तक के हैं।)
|