टाटा टेली ने जुटाए 4,500 करोड़ | 3 जी स्पेक्ट्रम के लिए रकम के इंतजाम में जुटीं दूरसंचार कंपनियां | | सुरजीत दास गुप्ता / नई दिल्ली May 25, 2010 | | | | |
टाटा टेलीसर्विसेज ने अपनी 3जी बोली की राशि चुकाने और सेवा शुरू करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह राशि कंपनी ने बॉन्ड जारी करके और बैंकों से कर्ज लेकर जुटाई है।
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने टीटीएसएल द्वारा जारी किए गए 10 साल के बॉन्डों को 1,000 करोड़ रुपये में खरीदा है। कंपनी ने कई संस्थानों से एक साल की अवधि वाले कॉमर्शियल पेपर के जरिए 1,000 करोड़ रुपये और जुटाए हैं।
इस दूरसंचार कंपनी ने बैंकों के जरिए भी सीधे धन जुटाया है। इसमें 5 साल की अवधि के लिए 1,500 करोड़ रुपये और एक साल की अवधि के लिए 1,135 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, इन बॉन्डों और कर्जों की ब्याज दरें 7.33 फीसदी प्रतिवर्ष से लेकर 8.3 फीसदी प्रति वर्ष तक हैं। टीटीएसएल को वित्त मुहैया कराने वाले बैंकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक यह सौदा सोमवार की शाम को समाप्त हो गया।
कंपनी के शीर्ष अधिकारी कहते हैं कि इन बॉन्डों पर ब्याज की दरें 7 फीसदी की दर तक नीचे भी रही हैं, जो कि बेहद आकर्षक दर है। उनके मुताबिक कंपनी अपने अल्पावधि कर्ज के कुछ हिस्से को दीर्घावधि कर्ज में बदलने की योजना बना रही है। इसके अलावा घरेलू विकल्प के साथ बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) का विकल्प भी एक संभावना है।
अगले कुछ दिनों में देश के 22 सर्किलों में से 9 सर्किलों के लिए 3जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए टीटीएसएल को करीब 5,864 करोड़ रुपये का इंतजाम करना होगा। इसके लिए धन की व्यवस्था की जा चुकी है।
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने जिन इलाकों में 3जी स्पेक्ट्रम जीता है, वहां 3जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए अन्य 1,500 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर सरकार चीन के उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाती है तो इस राशि का आंकड़ा 4,500 करोड़ रुपये तक जा सकता है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमारा नेटवर्क चीनी नेटवर्क से बदलना पड़ेगा जिससे कुल लागत में निश्चित तौर पर इजाफा होगा।' 3जी बोलियों से सरकार को 67,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में मदद मिली है।
आश्चर्यजनक ढंग से यह राशि विश्लेषकों और सरकार दोनों की उम्मीदों से काफी ज्यादा है। मसलन, टीटीएसएल ने उन सर्किलों में 3जी स्पेक्ट्रम जीता है, जो दूरसंचार आय का 47 फीसदी हिस्सा हैं।
...3जी की घंटी के लिए कवायद
बॉन्ड और बैंकों से कंपनी ने जुटाई रकम
एलआईसी ने 1,000 करोड़ रुपये में खरीदे 10 साल केबॉन्ड
कॉमर्शियल पेपर के जरिए भी 1,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की
बैंकों से 7.33 से 8.3 फीसदी की ब्याज पर लिया कर्ज
बाह्य वाणिज्यिक उधारी का भी है कंपनी के पास विकल्प
|