बिजली चोरी पकड़ने के लिए खास थाना | बीएस संवाददाता / लखनऊ May 25, 2010 | | | | |
उत्तर प्रदेश की बिजली वितरण व्यवस्था निजी हाथों में सौंपने की शुरुआत करने के साथ ही मायावती सरकार ने बिजली चोरों पर लगाम कसने की भी पूरी तैयारी कर ली है।
सूबे में अब बिजली चोरी के मामलों से कड़ाई से निपटने के लिए गुजरात के अहमदाबाद की तर्ज पर खास थाने खोले जाएंगे। इन विशेष बिजली थानों में थानेदार से लेकर पुलिसकर्मी तक केवल बिजली चोरों से निपटने का काम करेंगे।
उत्तर प्रदेश में पहली बार खुलने वाले इस विशेष थाने को पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा। थाने पर तैनान लोगों से लेकर संचालन पर आने वाला खर्च निजी कंपनी वहन करेगी। आगरा की बिजली वितरण व्यवस्था संभाल रही निजी कंपनी टॉरंट पावर के विशेष अनुरोध पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इन विशेष बिजली थानों को खोलने का फैसला किया है।
बिजली थाने खोलने के उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रस्ताव को गृह विभाग ने सिध्दांत रूप में मंजूर कर लिया है। अब इस सिलसिले में महज औपचारिकता भर बाकी है। सूबे का पहला बिजली थाना आगरा के एमजी रोड पर खुलेगा। इस जगह का चुनाव खुद पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने किया है।
प्रस्तावित बिजली थाने में स्टेशन ऑफिसर के चार सब इंस्पेक्टर और दो दर्जन से यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। थाने के संचालन सहित उसके रखरखाव का जिम्मा निजी कंपनी उठाएगी।
सूबे के पुलिस महकमे के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी थाने को पूरी तरह से निजी कंपनी की मदद से चलाया जाएगा। आगरा के बाद अगला विशेष बिजली थाना कानपुर में खोला जाएगा, जहां के बिजली वितरण को संभालने के लिये टॉरंट का चुनाव किया गया है।
|