इश्यू समूह पर गोदरेज का कब्जा | जीसीपीएल ने किया अर्जेंटीना के इश्यू समूह के अधिग्रहण की घोषणा | | बीएस संवाददाता / मुंबई May 24, 2010 | | | | |
अमेरिकी कंपनी सारा ली कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम में शेष 51 फीसदी हिस्सेदारी की घोषणा के करीब 10 दिनों के अंदर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने एक और अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
कंपनी ने रविवार को कहा कि उसने अर्जेंटीना के इश्यू समूह में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। हालांकि कंपनी ने इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया। अर्जेंटीना में हेयर कलरिंग उत्पादों का बाजार करीब 20 करोड़ डॉलर का है, जो पिछले दो साल से 22 फीसदी सीएजीआर की दर से विकास कर रहा है।
इश्यू ब्रांड की अर्जेंटीना के हेयर कलरिंग बाजार में 20 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी ने वर्ष 2009 में 3.3 करोड़ डॉलर का कारोबार किया। कंपनी के प्रबंधन के मुताबिक, अधिग्रहण का मल्य एबिटा से करीब 8 गुना अधिक और पहले साल के परिचालन के ईपीएस पर आधारित होने का अनुमान है।
इस सौदे के लिए एलारा कैपिटल ने सलाहकार की भूमिका अदा की। विश्लेषकों का मानना है कि यह सौदा करीब 230 करोड़ रुपये का हो सकता है। जीसीपीएल के चेयरमैन आदि गोदरेज ने बताया कि इश्यू ग्रुप के अधिग्रहण से लैटिन अमेरिका के तेजी से उभरते हेयर कलर के बाजार में कंपनी को अपनी पैठ मजबूत करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि अर्जेंटीना और ब्राजील हेयर केयर और हेयर ट्रेंड में काफी आगे है, जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है। इश्यू ग्रुप इस सेगमेंट में दक्षिण अमेरिका के कई देशों में प्रमुख कंपनी है और ब्राजील में भी उसकी मौजूदगी है। उन्होंने कहा कि जीसीपीएल अपने उत्पादों को भी ब्राजील के बाजार में पेश कर सकती है।
इस अधिग्रहण से जीसीपीएल वैश्विक बाजार में अपनी रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है। कंपनी तीन सेगमेंट के साथ तीन महाद्वीप में अपनी मौजूदगी की रणनीति बनाई है। कंपनी के एफएमसीजी पोर्टफोलियो सेल के निदेशक ए महिंद्रन ने बताया कि हेयर कलर कारोबार में हमारी महत्त्वपूर्ण मौजूदगी है और इस क्षेत्र में विकास की व्यापक संभावना है।
14 मई को जीसीपीएल ने संयुक्त उद्यम गोदरेज सारा ली में शेष 51 फीसदी हिस्सेदारी 1,055 करोड़ रुपये में खरीदने का करार किया। हालांकि अभी इस पर शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। कंपनी को उम्मीद है कि पहली जून तक यह सौदा पूरा हो जाएगा।
इस अधिग्रहण से जीसीपीएल को भारत के होम एवं पर्सनल केयर सेगमेंट में अपनी पैठ और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही इंडोनेशिया में मेगासारी के अधिग्रहण से जीसीपीएल हाउसहोल्ड कीटनाशकों के बाजार में एशिया (जापान को छोड़कर) दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
पिछले कुछ महीनों में जीसीपीएल ने तेजी से अधिग्रहण योजनाओं को अंजाम दिया है। इसमें इंडोनेशिया की मेगासारी और नाइजीरिया की टॉरा प्रमुख है। इस अधिग्रहण पर कंपनी को करीब 400 से 500 करोड़ रुपये का निवेश करना पड़ा।
हाल के वर्षों में अफ्रीका में कंपनी की ओर तीसरा अधिग्रहण किया गया। इससे पहले रेपिडॉल और किनके का अधिग्रहण किया गया था। दोनों कंपनियों की मौजूदगी हेयरकेयर सेगमेंट में है।
...जीसीपीएल के बढ़ते कदम
हेयर कलर बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए कंपनी ने किया अधिग्रहण
जीसीपीएल ने अभी नहीं किया सौदे की रकम का खुलासा
विश्लेषकों के मुताबिक, 230 करोड़ रुपये हो सकती है सौदे की कीमत
इस अधिग्रहण से लैटिन अमेरिका और ब्राजील में होगी कंपनी की पहुंच
|