आरकॉम का मुनाफा 16 फीसदी घटा | बीएस संवाददाता/एजेंसी / May 17, 2010 | | | | |
देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 16 फीसदी घटकर 1,220 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,454 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 17 फीसदी घटकर 5,093 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,124 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में कंपनी के वायरलेस ग्र्राहकों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा हो गई।
रिलायंस इन्फ्रा का तिमाही मुनाफा घटा
रिलायंस एडीएजी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 31 फीसदी घटकर 27.5 फीसदी रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 346.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
मुनाफे में कमी की वजह 71.85 करोड़ रुपये बकाया कर का भुगतान रहा। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय भी 12 फीसदी घटकर 1,268.4 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,452.05 करोड़ रुपये थी।
हालांकि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 1,519 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,353 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 16 फीसदी बढ़कर 14,865 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 12,845 करोड़ रुपये थी।
आरएनआरएल का लाभ 27 फीसदी बढ़ा
रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेस (आरएनआरएल) का संचयी शुद्ध मुनाफा मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 26.85 फीसदी बढ़कर 90.75 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 71.54 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी की आय 10.5 फीसदी बढ़कर 298.4 करोड़ रुपये रही।
आर पावर को तिगुना मुनाफा
रिरलायंस पावर का संचयी शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष में तिगुना बढ़कर 683.8 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 244.5 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 843 करोड़ रुपये हो गई।
बर्जर पेंट्स का मुनाफा बढ़ा
बर्जर पेंट्स इंडिया का शुध्द मुनाफा 31 मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत के इजाफे के साथ 28.17 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान उसकी शुध्द बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 434.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 350.7 करोड़ रुपये थी।
|