चालू वित्त वर्ष में 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी आरईसी | |
बीएस संवाददाता / नई दिल्ली 05 13, 2010 | | | | |
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) वर्ष 2010-11 के दौरान पंूजी बाजार से 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें से करीब 50 करोड़ डॉलर की पूंजी विदेशी वाणिज्यिक उधारी के जरिए जुटाई जाएगी।
कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है। यह कंपनी देश में बिजली परियोजनाओं के लिए कर्ज मुहैया कराती है। मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी की 19,000 करोड़ रुपये कर्ज देने की योजना है।
पिछले साल कंपनी ने 24,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी, जबकि उसने 18,500 करोड़ रुपये वितरित किए थे।
|