मंदी से बचाने में कृषि ने की मदद : पवार | बीएस संवाददाता/एजेंसी / नई दिल्ली May 13, 2010 | | | | |
कृषि मंत्री शरद पवार ने कृषि जिसों के वायदा बाजार का बचाव करते हुए कहा कि दुनिया में फैली आर्थिक मंदी के प्रभाव से भारत को निकलने में कृषि क्षेत्र से काफी मदद मिली है। किसानों की क्रय शक्ति बढ़ने से अर्थव्यवस्था में गति आई है।
राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में आज 'भाव प्रसारण परियोजना' के मौके पर आयोजित समारोह में पवार ने कहा कि दुनिया के विकसित देशों को मंदी के प्रभाव से उबरने में वक्त लगा लेकिन भारत को इसके प्रभावों से निकलने में कृषि क्षेत्र से काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभ दिलाने वाले उपायों के संदर्भ में यह वायदा बाजार काफी कारगर साबित हुआ है।
वायदा बाजार आयोग के अध्यक्ष बीसी खटुआ ने कहा कि बाजार के ताजा भाव जानने के साथ भविष्य की कीमतों की जानकारी मिलने पर किसान उचित समय पर अपने जिंस बेचने के बारे में फैसला ले सकेंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा और बिचौलिए खत्म हो जाएंगे।
पवार ने कहा कि सरकार चीनी की उत्पादन स्थिति और अगले 3-4 सप्ताह में मॉनसून की स्थिति का आकलन करने के बाद इस जिंस के वायदा कारोबार पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बारे में विचार करेगी। चीनी के वायदा कारोबार को मई 2009 में प्रतिबंधित कर दिया गया था और यह निलंबन सितंबर 2010 तक मान्य है।
|