कमज़ोर पड़े शेयरों के सिग्नल | दूरसंचार कंपनियों के लुढ़क गए शेयर, ट्राई पर बिफरीं कंपनियां | | बीएस संवाददाता / मुंबई/नई दिल्ली May 13, 2010 | | | | |
दिग्गज मोबाइल फोन ऑपरेटरों के शेयर मंगलवार को दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के खेमे से आए 2जी स्पेक्ट्रम संबंधी बयान को सुनकर आज दहल गए और धड़ाम से गिर गए। यह देखकर कंपनियों ने भी ट्राई को आड़े हाथों लिया।
दरअसल 3 जी स्पेक्ट्रम के लिए महंगी नीलामी के बीच ट्राई ने कल कहा कि 6.2 मेगाहट्र्ज से अधिक 2 जी स्पेक्ट्रम वाले जीएसएम ऑपरेटरों और 5 मेगाहट्र्ज से अधिक 2 जी स्पेक्ट्रम वाले सीडीएमए ऑपरेटरों को अधिक स्पेक्ट्रम रखने के लिए एकमुश्त शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में जोड़ा जाएगा।
इससे ऑपरेटरों की कमाई पर तगड़ी मार के अंदेशे के बीच उनके शेयर पिट गए। इन कंपनियों के शेयर 3जी की महंगी नीलामी से पहले ही फिसल रहे थे। विश्लेषकों का कहना है कि सस्ती कॉल दरों की जंग में मार्जिन की कतरब्यौंत कर रहे ऑपरेटरों का बहीखाता इस प्रस्ताव से और बिगड़ जाएगा।
इस सुगबुगाहट के बीच भारती एयरटेल का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर पिछले 3 महीने में सबसे ज्यादा लुढ़क गया। तकरीबन 8.3 फीसदी लुढ़ककर यह 261.50 रुपये पर आ गया। आइडिया सेल्युलर का शेयर भी 8.2 फीसदी और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) का शेयर 2.2 फीसदी लुढ़क गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के शेयर पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।
यूबीएस का अनुमान है कि ट्राई का प्रस्ताव परवान चढ़ा तो भारती को तकरीबन 8,690 करोड़ रुपये बतौर शुल्क देने होंगे। आइडिया को 2,820 करोड़ रुपये भरने होंगे। इससे भारती की प्रति शेयर कमाई 25 रुपये घट सकती है और आइडिया की कमाई पर 8.5 रुपये प्रति शेयर का झटका लग सकता है।
आरकॉम पर इसका कम असर पड़ेगा क्योंकि बिहार के अलावा सभी सर्किलों में उसके पास 6.2 मेगाहट्र्ज से कम 2 जी स्पेक्ट्रम है। इस बीच कंपनियों ने भी ट्राई पर हमला बोल दिया है। भारती और वोडाफोन एस्सार ने इस प्रस्ताव को हैरान करने वाला, दुर्भावनापूर्ण और पक्षपाती बताया।
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, '2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में ट्राई की नई सिफारिशें दूरसंचार विभाग की 15 साल से चली आ रही मौजूदा नीतियों, विभिन्न सरकारी समितियों की सिफारिशों और खुद ट्राई की पुरानी सिफारिशों से एकदम उलट हैं।' लगातार बढ़ते मुकाबले और बेहद कम शुल्क की वजह से कंपनी के मुनाफे पर पहले ही असर पड़ रहा है।
पिछली तिमाही में पहली बार भारती के मुनाफे में पहले से कम वृद्धि हुई। हालांकि कंपनी ने उम्मीद जताई कि सरकार और दूरसंचार विभाग तर्कसंगत रवैया अपनाएंगे और ऐसी अव्यावहारिक सिफारिशों को दरकिनार कर देंगे।
वोडाफोन ने कहा कि ये प्रस्ताव ग्राहकों के हितों के खिलाफ हैं और नियामक ने मनचाहे ढंग से कुछ बिंदु चुनकर ऐसे प्रस्ताव तैयार किए हैं जो अपारदर्शी, अतार्किक और भेदभावपूर्ण हैं। इतना ही नहीं देश में दूरसंचार सेवाओं को फैलाने के लिए शुरुआत में ही निवेश करने वाली कंपनियों पर ही इसकी मार पड़ेगी और समूचा उद्योग इससे चरमरा जाएगा।
ट्राई ने खिसका दी पैरों तले की ज़मीन
शेयर गिरावट भाव
आइडिया 13.08 54.80
भारती एयरटेल 11.14 261.55
आर कॉम 4.90 147.10
टाटा टेली 4.76 21.00
एमटीएनएल 3.96 66.65
गिरावट मंगलवार से अब तक फीसदी में
भाव बीएसई पर बुधवार को रुपये में
रॉन्ग नंबर
ट्राई ने अतिरिक्त 2 जी स्पेक्ट्रम के लिए मांगा शुल्क
पहले से परेशान कंपनियों के लुढ़क गए शेयर
बिफरी कंपनियों ने लताड़ा ट्राई को
|