घटा शुल्क तो लगी लाइन | पलक शाह / मुंबई May 10, 2010 | | | | |
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सदस्यता शुल्क में 90 फीसदी कटौती करने का फैसला अब अपना रंग दिखाने लगा है।
सदस्यताशुल्क में कटौती की घोषणा के बाद महज एक हफ्ते में ही 800 मौजूदा सदस्यों के अलावा इसमें करीब 1,200 नए सदस्यों ने पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि आने वाले एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज से मिलने वाली प्रतियोगिता के मद्देनजर बीएसई ने सदस्यताशुल्क में 90 फीसदी कटौती का फैसला लिया था।
अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की वजह से बीएसई अब जल्द ही 20 शहरों में रोड-शो शुरू करेगा और बड़ा सदस्यता अभियान छेड़ेगा। बीएसई को उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में 2,000 नए सदस्य बन सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक बीएसई की सदस्यता ग्रहण करने वालों में 300 लोग महाराष्ट्र से, 150 दिल्ली से, 200 गुजरात, 150 पश्चिम बंगाल, 80 राजस्थान, 50 तमिलनाडु, 40 उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और हरियाणा हरेक से 25 सदस्य हैं और 10 राज्यों से 5-5 सदस्य बने हैं।
बीएसई ने पिछले महीने 1 करोड़ रुपये की सदस्यता शुल्क की जमा दर में कमी की थी। बीएसई पर कैश मार्केट सदस्यता शुल्क अब 33 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी।
...बीएसई सदस्यता का नया रिकॉर्ड
सदस्यताशुल्क में कटौती से 1200 नए सदस्यों ने कराया पंजीकरण
सदस्यता अभियान के अलावा 20 शहरों में बीएसई कराएगा रोड शो
|