बाज़ार में ठंडा पड़ गया तारा का तेल | बीएस संवाददाता / मुंबई May 06, 2010 | | | | |
निवेशकों की बेरुखी देखते हुए खाद्य तेल और पशु चारा बनाने वाली तारा हेल्थफूड्स ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) वापस ले लिया है।
आईपीओ के आखिरी दिन तक संस्थागत निवेशकों के हिस्से के लिए पूरा अभिदान भी नहीं मिल पाया। आईपीओ में निवेशकों की कम दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी ने इसका मूल्य दायरा घटाकर इसकी अवधि भी बढ़ा दी थी। लेकिन इसके बावजूद वह निवेशक जुटाने में नाकाम रही।
साल 2008 में एम्मार एमजीएफ और वॉकहार्ट हास्पिटल्स ने भी अपना आईपीओ वापस लिया था। पिछले हफ्ते बाजार में तारा हेल्थफूड्स के साथ जेपी इन्फ्राटेक, सतलुज जल विद्युत निगम, मंधाना इंडस्ट्रीज, तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स और नितेश एस्टेट्स के इश्यू आए थे और इन सभी को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार आईपीओ के आखिरी दिन बुधवार शाम 5 बजे तक इश्यू को सिर्फ 60 फीसदी अभिदान ही मिल पाया था। आईपीओ के तहत कंपनी ने 85 लाख शेयरों की बिक्री की योजना बनाई थी, जबकि कंपनी के 50 लाख शेयरों की बिक्री के लिए ही बोलियां मिल पाई।
आईपीओ 30 अप्रैल को बंद होने वाला था और इसका मूल्य दायरा 180-190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। लेकिन बाद में इसे घटाकर 175-185 रुपये कर दिया गया था।
बुरा अंजाम
निवेशकों की बेरुखी से लौटा तारा हेल्थ का आईपीओ
शाम तक मिला था महज़ 60 फीसदी अभिदान
|