यूरोपीय बाजारों में सुधार को देखते हुए दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 5100 के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर के ऊपर बंद हुआ। हालांकि, यह सुधार बरकरार नहीं भी रह सकता है और अनुमान है कि निफ्टी गुरुवार को एक बार फिर 5100 के नीचे डुबकी लगा सकता है। यूरोपीय बाजारों में गिरावट रही जबकि एसजीएक्स निफ्टी सिंगापुर एक्सचेंज पर 5100 के नीचे आ गया। विकल्प अनुबंधों के आधार पर निफ्टी में 5000 के स्तर पर समर्थन है जबकि 5,100 के स्तर पर प्रतिरोध बनता नजर आ रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से शॉर्ट बिल्ड अप की वजह से निफ्टी मई वायदा का करोबार हाजिर भाव की तुलना में छूट पर किया जा रहा था। डेरिवेटिव आंकड़ों से संकेत मिलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने निफ्टी वायदा में लगभग 20 लाख शेयरों में शॉर्ट पोजीशन ली है और मई सीरीज की शुरुआत से इंडेक्स के पुट की खरीदारी की है। पिछले सप्ताह से ही एफआईआई शेयर वायदा के शुध्द बिकवाल रहे हैं। कुल मिला कर पिछले कुछ दिनों से कारोबारियों ने मुनाफावसूली की है। 960 लाख शेयरों के कारोबार के बावजूद निफ्टी के मई वायदा में 20 लाख शेयरों से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। 5000 और 5100 के स्ट्राइक कॉल में जबरदस्त ओपन इंटरेस्ट बनता देखा गया और 5200 तथा 5300 स्ट्राइक कॉल में लाभ बाजार में आने वाली नई कमजोरी की ओर इशारा कर रहे हैं। बाजार प्रतिभागियों द्वारा 5200 और 5300 पुट ऑप्शन में अनवाइंडिंग देखी गई क्योंकि उनका मानना है कि 5200 के ऊपर निफ्टी में जबरदस्त प्रतिरोध है। 4900 और 4800 के पुट के ओपन इंटरेस्ट में महत्वपूर्ण रूप से इजाफा देखा गया जो क्रमश: 30 लाख शेयर और 11.2 लाख शेयर अधिक है। शेयर वायदा में पटनी कंप्यूटर के मई वायदा में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और इसमें 3 लाख शेयरों का लॉन्ग बिल्ड अप होता देखा गया। मजबूत कारोबार से वायदा भी मूल्य के ऊपरी दायरे में बंद हुआ। टाइम प्राइस ऑपोर्च्युनिटी एरिया के इर्द-गिर्द परिमाण और कीमतों की गतिविधियों से संकेत मिलता है कि यह शेयर 607 रुपये के स्तर तक जा सकता है।
