जेपी इन्फ्रा को मिला पूर्ण अभिदान | बीएस संवाददाता / मुंबई May 05, 2010 | | | | |
निजी क्षेत्र की रियल्टी कंपनी जे पी इन्फ्राटेक को खुदरा निवेशकों से तो बेरुखी मिली, लेकिन संस्थागत निवेशकों ने उसे उबार लिया।
मंगलवार को शाम साढ़े तीन बजे तक कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.44 गुना अभिदान मिला था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि इसमें से अधिकतर बोलियां 102-117 रुपये मूल्य दायरे की न्यूनतम कीमत पर लगी थी।
आईपीओ में 60 फीसदी हिस्सेदारी वाले संस्थागत हिस्से को दोगुना अभिदान मिला था। इसके लिए बोली लगाने वाली बड़ी कंपनियों में राज्य कंपनियां और बीमा कंपनियां शामिल हैं।
|