आइडिया का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़ा | कंपनी परिणाम | | बीएस संवाददाता/एजेंसी / May 03, 2010 | | | | |
आदित्य बिड़ला समूह की दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 4.5 फीसदी बढ़कर 266 करोड़ रुपये हो गया।
इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 255 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 14 फीसदी बढ़कर 3,347 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2,941 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के संचयी मुनाफे में स्पाइस कम्युनिकेशंस के 41.09 फीसदी हिस्सेदारी भी शामिल है। इसे कंपनी ने जून 2008 में खरीदा था। इसके साथ ही इंडस टावर के कारोबार में 16 फीसदी हिस्सेदारी भी इसमें शामिल है।
आइडिया ने चालू वित्त वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय करने की योजना बनाई है। आइडिया सेल्यूलर के प्रबंध निदेशक संजीव आगा ने बताया कि शुल्क दरों में कटौती से स्थापित कंपनियों पर असर पड़ रहा है। शुल्क में कमी के चलते प्रति उपभोक्ता औसत आय में भी करीब 27 फीसदी की गिरावट आई है।
मुनाफे में आई जेएसडब्ल्यू स्टील
जेएसडब्ल्यू स्टील ने मार्च 2010 को समाप्त चौथी तिमाही में 611 करोड़ रुपये का एकीकृत शुध्द लाभ कमाया जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसे 39.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 3,719 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,577 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 5 गुना बढ़कर 1,597 करोड़ रुपये रहा।
सेंट्रल बैंक को तिगुना मुनाफा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को मार्च तिमाही में 171.6 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है। आलोच्य तिमाही में उसकी आय बढ़कर 3,723. 9 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 3,150 करोड़ रुपये थी।
यूको बैंक का मुनाफा बढ़ा
यूको बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब तीन गुना बढ़कर 380 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 103 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय करीब 98 फीसदी बढ़कर 744 करोड़ रुपये हो गई।
कजारिया सिरेमिक्स का मुनाफा बढ़ा
वित्त वर्ष 2009-10 की आखिरी तिमाही में कजारिया सिरेमिक्स को 12.77 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.57 करोड़ रुपये ही था। इस दौरान कंपनी को बिक्री से 214.46 करोड़ रुपये की कमाई हुई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 185.11 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2009-10 में कंपनी का सालाना कारोबार 735.53 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष यह 664.88 करोड़ रुपये ही था। कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष में 50 फीसदी यानी 1 रुपया प्रति इक्विटी शेयर लाभांश देने की घोषणा भी की है।
कैमलिन का मुनाफा 72 प्रतिशत बढ़ा
स्टेशनरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी कैमलिन को मार्च माह में समाप्त तिमाही में 4.40 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 71.87 प्रतिशत ज्यादा है।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 22.1 प्रतिशत तक बढ़कर 91.93 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 75.23 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर पर 50 पैसे का लाभांश देने की सिफारिश की है।
मार्च को समाप्त साल के दौरान कंपनी को 12.04 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो इससे पिछले साल 6.11 करोड़ रुपये था। इसी प्रकार समीक्षाधीन साल में कंपनी की कुल आय बढ़कर 330.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 283.65 करोड़ रुपये थी।
एडसर्व को पांच गुना मुनाफा
शिक्षा और प्लेसमेंट क्षेत्र से जुड़ी कंपनी एडसर्व का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में बढ़कर 6.19 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.61 करोड़ रुपये था।
इस दौरान कंपनी की आय 6 गुना बढ़कर 20.79 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 2.75 करोड़ रुपये थी। अच्छे परिणाम को देखते हुए कंपनी के निदेशक मंडल ने 30 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की है। मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की आय 52.12 करोड़ रुपये रही।
|