अगले हफ्ते निफ्टी रहेगा सीमित दायरे में | वायदा एवं विकल्प | | बीजी शिरसाठ / मुंबई April 29, 2010 | | | | |
अप्रैल सीरीज दोजी पैटर्न में समाप्त हुई है जिससे संकेत मिलता है कि डेरिवेटिव कारोबारी यूनान और पुर्तगाल संकट के संदर्भ में वैश्विक बाजारों से स्पष्ट संकेत का इंतजार कर रहे हैं।
मई वायदा हाजिर के मुकाबले डिस्काउंट पर बंद हुआ और तीन महीने का हाई रोलओवर देखने को मिला जो डेरिवेटिव कारोबारियों द्वारा शॉर्ट बिल्ड-अप का संकेत देता है। 5200 के स्ट्राइक पुट पर ओपन इंटरेस्ट का बिल्ड-अप और 5300 कॉल ऑप्शन पर निफ्टी मई सीरीज आगामी सप्ताह में इंडेक्स के लिए सीमित दायरे की गतिविधि का सुझाव देती है।
पिछले एक महीने में प्रमुख स्टॉक वायदा में कीमत उतार-चढ़ाव से भी डेरिवेटिव कारोबारियों में सतर्कतापूर्ण रुख देखने को मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मई वायदा 25 फीसदी के हायर रोलओवर पर एक महीने के दौरान 5.7 फीसदी घटा है जिससे शॉर्ट पोजीशन के बिल्ड-अप का संकेत मिलता है।
ऐसा लगता है कि मंदड़ियों ने इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और विप्रो में पोजीशन बनाई है, क्योंकि मई वायदा ने ओपन इंटरेस्ट में मजबूत बिल्ड-अप देखा और वायदा कीमतों में प्रत्येक में 5 फीसदी की गिरावट आई।
हालांकि एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 5 और 10 फीसदी के बीच बढ़त बना कर बाजार को मात दी है। जहां एसबीआई शॉर्ट कवरिंग पर ऊपर चढ़ा है वहीं एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक लॉन्ग बिल्ड-अप पर चढ़े।
खरीदारी के मजबूत वॉल्यूम की वजह से एसबीआई गुरुवार को वैल्यू एरियाज से ऊपर बंद हुआ। टाइम-प्राइस अपॉर्चुनिटी (टीपीओ) चार्ट संकेत देता है कि इसका मई वायदा 2,271 के मौजूदा बंद से लगभग 2,290 पर जा सकता है।
मई सीरीज के कॉल और पुट ऑप्शन में कारोबारी पैटर्न इंडेक्स के लिए 5200 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट का संकेत देता है। ब्लूमबर्ग के अनुसार इंट्रा-डे कारोबारी पैटर्न संकेत देता है कि डेरिवेटिव कारोबारी 5100 के स्ट्राइक पुट ऑप्शन खरीद रहे थे, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि अगर निफ्टी 5180 पर अपने सपोर्ट को खो देता है तो ताजा बिकवाली हो सकती है।
|