आज खुलेगा सतलुज जल विद्युत निगम का आईपीओ | एजेंसी / नई दिल्ली April 28, 2010 | | | | |
सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएनएल) की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश गुरुवार को खुलने के साथ ही चालू वित्त वर्ष में सरकार के विनिवेश योजना की शुरुआत हो रही है।
एसजेवीएनएल के आईपीओ के जरिए सरकार 1,000 रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। इस सार्वजनिक कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 74.5 प्रतिशत है और 10 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश किया जा रहा है।
एसजेवीएनएल केंद्र सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उद्यम है। इसके प्रस्तावित आईपीओ के लिए कीमत दायरा 23-26 रुपये तय किया गया है और कंपनी 41.5 लाख शेयरों की पेशकश करेगी। आईपीओ 3 मई को बंद होगा।
इस आईपीओ में कंपनी कर्मचारियों तथा खुदरा निवेशकों को 5 प्रतिशत प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। हिस्सेदारी बिकने से सरकार 934 करोड़ रुपये से 1,079 करोड़ रुपये तक की राशि जुटा पाएगी। कंपनी को पिछले साल अक्टूबर में एसजेवीएनएल में सरकार की 10 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश की अनुमति मिल गई थी।
|