निफ्टी में तगड़ी ओपनिंग की उम्मीद | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई April 28, 2010 | | | | |
ग्रीस और पुर्तगाल में वित्तीय संकट बढ़ने से दुनियाभर के बाजार में मंदी का रुझान दिखा।
वैश्विक बाजार में मुनाफावसूली की वजह से निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार बंद होने के बाद वैश्विक धारणा से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि गुरुवार को निफ्टी में तेजी आ सकती है और यह मजबूती के साथ खुल सकता है।
सिंगापुर एक्सचेंज के ओटीसी से एसजीएक्स निफ्टी के अप्रैल और मई वायदा, हरेक में 25 अंकों की उछाल आई। निफ्टी कॉल और पुट ऑप्शन में ट्रेडिंग पैटर्न और ओपन इंटरेस्ट बिल्ड अप से संकेत मिलता है कि डेरिवेटिव एक्सपायरी 5,250 के ऊपर होगी।
अगर निफ्टी 5140-5180 के दायरे के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर के ऊपर रहता है तो मध्यम अवधि में बाजार के नजरिये में तेजी आएगी। मई सीरीज के 5,200 स्ट्राइक पुट के ओपन इंटरेस्ट बिल्ड अप से समर्थन स्तर के संकेत मिलते हैं। बड़े कारोबारियों द्वारा लॉन्ग बिल्ड अप होने से स्टेट बैंक का मई वायदा अप्रैल वायदा के मुकाबले प्रीमियम पर बंद हुआ।
एसबीआई में 2,245 रुपये के ऊपर खरीदारी देखी गई क्योंकि कारोबारी इस शेयर में ऊपरी स्तर पर उछाल की उम्मीद कर रहे हैं। आईटीसी ने 270 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध का सामना किया और इसे 269 रुपये के करीब समर्थन मिला।
हालांकि एफऐंडओ और नकदी के सेगमेंट पर ज्यादा कारोबार को देखते हुए यह शेयर निकट भविष्य में 272 रुपये के स्तर को पार कर सकता है। निफ्टी मई वायदा में एक्सपायरी से एक दिन पहले रॉलओवर हुआ और इसमें 175.9 लाख शेयर हैं जो पिछले महीने की समान अवधि के मुकाबले ज्यादा हैं।
डेरिवेटिव एक्सपायरी के अंतिम दिन ज्यादा लॉन्ग रॉलओवर हुआ तो निफ्टी गुरुवार को 5,300 पर फिर से जा सकता है। वैल्यू टर्म के लिहाज से इंडेक्स और वायदा शेयरों में कुल पोजीशन के 62.7 फीसदी पर रॉलओवर देखा गया जो अप्रैल एक्सपायरी में पोजीशन के रॉलओवर की तुलना में समान ही है।
मौजूदा बाजार वायदा का ओपन इंटरेस्ट 57,088 करोड़ रुपये का है जिसमें से निफ्टी वायदा 15,875 करोड़ रुपये है।
|