निफ्टी बुधवार को शुरुआती कारोबार में 4900-4950 अंकों के दायरे में ही झूलता रहा और कारोबार के खत्म होने तक यह कम वॉल्यूम पर 5000 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
|
|
टेक्नोलॉजी शेयरों में ताजा लांग पोजीशन देखी गईं। सीएनएक्स आईटी का वायदा सूचकांक भी 3.9 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ और इसका ओपन इंटरेस्ट भी पांच फीसदी बढ़ गया जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि इसमें लांग पोजीशन ली जा रही है।
|
|
रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर पिछले 13 महीनों के न्यूनतम स्तर पर आ जाने से टेक्नोलॉजी के बड़ी कंपनियों के शेयरों में पांच से सात फीसदी की तेजी रही। मंदड़ियों की शार्ट कवरिंग के चलते मई वायदा में इंफोसिस टेक्नोलॉजीस 4.32 फीसदी चढ़ गया जबकि टीसीएस का वायदा भाव भी 7.11 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ।
|
|
निचले स्तरों पर शार्ट पोजीशन नहीं बनने से तेजड़ियों ने भी निफ्टी मई वायदा में 4940 के स्तर के आसपास लांग पोजीशन लेनी शुरू कर दी है। इसके अलावा निफ्टी में वॉल्यूम कम होने से भी तेजड़ियों ने अपनी हरकत बढ़ा दी है जबकि निफ्टी के 4980 के रेसिस्टेंस स्तर से ऊपर कारोबार करने से मंदड़ियों ने अपनी शार्ट पोजीशन कवर करनी शुरू कर दी है।
|
|
निफ्टी मई वायदा के सौदों का ओपन इंटरेस्ट 4 फीसदी गिरा यानी करीब 13.28 कम हो गया है जबकि निफ्टी वायदा ने 6-10 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार करना शुरू कर दिया है, जबकि पहले यह मंदड़ियों की शार्ट कवरिंग से इंट्रा डे में डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा था। इंडेक्स फ्यूचर और स्टॉक फ्यूचर में ट्रेडिंग वॉल्यूम 2000-2000 करोड़ से कम हो गया जबकि इंडेक्स ऑप्शंस में यह 1200 करोड़ रुपए घट गया।
|
|
डेरिवेटिव कारोबारी 4900 के स्ट्राइक प्राइस पर पुट ऑप्शंस की बिकवाली कर रहे थे जबकि पुट ऑप्शंस के खरीदार 4800 के स्तर पर कवरिंग करते दिखे। इससे साफ है कि निफ्टी का सपोर्ट 4900 के स्तर पर है और इसके 4800 से नीचे जाने की गुंजाइश नहीं है। कॉल की बिकवाली 5100 के स्तर पर तगड़ी रही । |
|
|
|