एचसीएल टेक का मुनाफा 58 फीसदी बढ़ा | कंपनी परिणाम | | बीएस/एजेंसी / April 22, 2010 | | | | |
आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिज का मुनाफा मार्च में समाप्त तीसरी तिमाही में 57.7 फीसदी बढ़कर 344 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 218.1 करोड़ रुपये था।
कंपनी के अच्छे प्रदर्शन के पीछे विदेशी मुद्रा विनिमय घाटे का कम होना और आईटी उद्योग के विकास का अहम योगदान रहा। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 7.5 फीसदी बढ़कर 3,057.7 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,861.5 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी को फॉरेक्स मद में 62.6 करोड़ रुपये घाटा हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीसीजी रिसर्च दीपेन शाह ने बताया कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा अनुमान से कहीं बेहतर रहा। कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 7,136 कर्मचारियों की नियुक्ति की, जिससे कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 58,129 पहुंच गई।
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी अनिल चनाना ने बताया कि हम इस साल 5,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष में जुलाई माह तक अपने कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी भी करेगी।
पोलारिस का मुनाफा बढ़ा
पोलारिस सॉफ्टवेयर का कर बाद मुनाफा मार्च तिमाही में 42 फीसदी बढ़कर 45.74 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 32.11 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 351.04 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 337.25 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि मार्च, 2010 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में उसका शुध्द लाभ बढ़कर 152.84 करोड़ रुपये पहुंच गया। जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 130.71 करोड़ रुपये था।
एसबीएम का तगड़ा मुनाफा
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ मैसूर का मुनाफा मार्च तिमाही में 2.4 गुना बढ़कर 123.6 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक की आय 1,052.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के लगभग बराबर है।
अन्य स्रोतों से होने वाली आय 23.5 फीसदी घटकर 133.8 करोड़ रुपये रही। शुद्ध ब्याज आय 81.5 फीसदी बढ़कर 373.2 करोड़ रुपये रही। बीते वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध मुनाफा 445.77 करोड़ रुपये रहा।
टीवीएस का मुनाफा बढ़ा
मार्च 2010 तिमाही में टीवीएस मोटर्स का शुद्ध मुनाफा 38.78 फीसदी बढ़कर 20.3 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 14.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 33.72 फीसदी बढ़कर 1215.99 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 909.33 करोड़ रुपये थी।
आर्रआईआईएल का मुनाफा घटा
मुकेश अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आर्रआईआईएल) को 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 5.44 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही से 15.78 फीसदी कम है।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय घटकर 10.60 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18.28 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर पर 3.50 रुपये लाभांश देने की मंजूरी दी है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स का मुनाफा बढ़ा
यूनाइटेड स्पिरिट्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 2.21 फीसदी बढ़कर 56.85 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय 38 फीसदी बढ़कर 1252.14 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी का परिचालन मुनाफा 22.33 फीसदी बढ़कर 184.10 करोड़ रुपये हो गया।
जी न्यूज का मुनाफा घटा
मीडिया कंपनी जी न्यूज को मार्च तिमाही में 2.82 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 8.91 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय घटकर 60.6 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 138.4 करोड़ रुपये थी। इसी प्रकार पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 48.3 करोड़ रुपये का एकीकृत शुध्द लाभ हुआ। इससे एक वर्ष पूर्व लाभ 44.6 करोड़ रुपये था।
|