आरबीआई से बाजार को राहत आई | शेयर बाजार | | बीएस संवाददाता / मुंबई April 21, 2010 | | | | |
रियल एस्टेट और बैंकिंग के शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ बंद हुआ।
ब्याज दरों के लिहाज से संवेदनशीलन शेयरों में तेजी आई क्योंकि ब्याज दरों में उम्मीद के मुताबिक 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी के अनुमान के बजाय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महज 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की।
रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख दरों में अनुमान से कम बढ़ोतरी करने से बीएसई सेंसेक्स आज 60 अंकों की बढाेतरी के साथ 17,460.58 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सूचकांक ने 17,560 अंकों की ऊंचाई को छू लिया। बड़े निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स के कॉरपोरेट धोखाधड़ी की खबरों के बाद वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत मिलने से सोमवार को सूचकांक 190 अंक गिर गया।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसऐंडपी सीएनएक्स निफ्टी सूचकांक में सोमवार को 58 अंकों की गिरावट के बाद 28.3 अंकों की रिकवरी हुई और सूचकांक 5,230 पर बंद हुआ। बाजार धारणा सकारात्मक थी क्योंकि 70 फीसदी शेयरों में बढ़त हुई जबकि 26.4 फीसदी शेयर लुढ़के।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार दूसरे दिन इक्विटी बाजार के नकदी सेगमेंट में शुद्ध बिकवाल बने रहे। उन्होंने करीब 157 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 101 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की।
इंटाइम स्पेक्ट्रम सिक्योरिटी में एसोसिएट उपाध्यक्ष अजय पांडेय का कहना है, 'पिछले कुछ दिनों में एफआईआई की बिकवाली असामान्य नहीं थी क्योंकि बाजार में तेजी आई थी। निफ्टी वायदा की एक्सपायरी 5,200 पर हो सकती है। जब तक तिमाही के नतीजे आ रहे हैं तब तक बाजार में कमजोरी दिखने की कोई संभावना नहीं है।'
रिजर्व बैंक ने महंगाई पर काबू पाने के लिए आज रेपो, रिवर्स रेपो दर और सीआरआर में बढ़ोतरी कर दी। अब रेपो दर 5.25 फीसदी, रिवर्स रेपो 3.75 फीसदी और कैश रिजर्व रेशियो 6 फीसदी है। आरबीआई इसमें आगे और भी बढ़ोतरी कर सकता है। केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि मार्च 2011 को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 8 फीसदी जीडीपी वृद्धि होगी। यूरोपीय शेयरों में भी बढ़त हुई।
|