सुनंदा कोच्चि टीम से हटीं, थरूर की मुश्किलें घटीं! | स्वरूप चक्रवर्ती / मुंबई April 19, 2010 | | | | |
इंडियन प्रीमियर लीग की कोच्चि फ्रैंचाइजी में हिस्सेदारी को लेकर सुर्खियों में आई सुनंदा पुष्कर ने फ्रैंचाइजी में अपनी हिस्सेदारी वापस करने की घोषणा की है।
दरअसल सुनंदा पुष्कर के पास 'स्वेट इक्विटी' के कारण कोच्चि फ्रैंचाइजी में करीब 4.7 फीसदी हिस्सेदारी है। पुष्कर के वकील आशीष मेहता ने बताया कि उन्होंने अपनी इच्छा से वह हिस्सेदारी वापस करने का फैसला किया है जो रॉन्दिवु स्पोर्ट्स वर्ल्ड ने उन्हें दी थी।
दरअसल पुष्कर के मित्र विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर और आईपीएल आयुक्त ललित मोदी के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू होने के बाद से ही पुष्कर भी सुर्खियों में छाई हुई थी। मेहता ने बयान में कहा, 'इस फैसले का थरूर से कोई लेना देना नहीं है। यह उनका अपना फैसला है।'
संसद में विपक्ष ने थरूर के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस पहले ही इस मामले में थरूर की भूमिका की जांच के आदेश दे चुकी है। इसके बाद ही पुष्कर ने यह हिस्सेदारी वापस करने का फैसला किया है।
कोच्चि फ्रैंचाइजी में हिस्सेदारी का मामला उस समय सुर्खियों में आया जब 11 अप्रैल को आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर इसके हिस्सेदारों के नामों का खुलासा किया था।
मोदी ने लिखा था, 'कोच्चि फ्रैंचाइजी के हिस्सेदार हैं: रॉन्दिवु स्पोट्र्स 25 फीसदी फ्री, रॉन्दिवु 1 फीसदी, एंकर 27 फीसदी, पारिनी 26 फीसदी, फिल्म वेव्स 12 फीसदी, आनंद श्याम 8 फीसदी और विवेक वेणुगोपाल 1 फीसदी।'
उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाये थे कि क्यों समूह में कुछ लोगों को फ्री इक्विटी दी गई है। उन्होंने टि्वट किया, 'कोच्चि फ्रैंचाइजी की 25 फीसदी हिस्सेदारी रॉन्दिवु स्पोट्र्स को जीवनभर के लिए मुफ्त दी गई है। यह हिस्सेदारी कम नहीं की जा सकती है। इसका क्या मतलब है?'
इसके बाद उन्होंने इस साइट पर रॉन्दिवु स्पोट्र्स के हिस्सेदारों के नाम का खुलासा करते हुए लिखा, 'रॉन्दिवु में फ्री इक्विटी में किसान, शैलेंद्र और पुष्पा गायकवाड़, सुनंदा पुष्कर, पूजा गुलाटी, जयंत कोटलवार, विष्णु प्रसाद और संदीप अग्रवाल की हिस्सेदारी है।'
इसके बाद से ही शशि थरूर और ललित मोदी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ और सुनंदा पुष्कर सर्खियों में आई। हालांकि रॉन्दिवु स्पोट्र्स के मालिकों ने साफ किया था कि उन्हें वेतन के एवज में यह इक्विटी मिली है। इस बीच, भाषा के मुताबिक आईपीएल कोच्चि टीम के शेयरधारक रॉन्दिवु स्पोर्ट्स वर्ल्ड से सुनंदा ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
विवाद के बाद सुनंदा ने कोच्चि फ्रैंचाइजी में स्वेट इक्विटी छोड़ी
फ्रैंचाइजी में करीब 4.7 फीसदी हिस्सेदारी थी सुनंदा के पास
थरूर के प्रधानमंत्री से मिलने के बाद सुनंदा का यह निर्णय सामने आया
|