जीई और त्रिवेणी ने बनाया संयुक्त उद्यम | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली April 15, 2010 | | | | |
जीई ऑयल ऐंड गैस ने अपनी सहायक इकाई जीई पैसिफिक मॉरिशस लिमिटेड के साथ भारत की चीनी और इंजीनियरिंग कंपनी त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऐंड इंडस्ट्रीज के साथ संयुक्त उद्यम का करार करने की घोषणा की है।
इसके तहत 30 से 100 मेगावाट क्षमता वाले स्टीम टर्बाइनों का डिजाइन, विनिर्माण, बिक्री, आपूर्ति की जाएगी। संयुक्त उद्यम जीई त्रिवेणी लिमिटेड का मुख्यालय बेंगलुरु में होगा। त्रिवेणी के बेंगलुरु संयंत्र में जीई के स्टीम टर्बाइन तकनीकी का उपयोग किया जा सकता है।
मौजूदा समय में त्रिवेणी के संयंत्र में 30 मेगावाट क्षमता के स्टीम टर्बाइन का निर्माण किया जाता है। करार के तहत स्टीम टर्बाइनों की विदेशी बाजार में मार्केटिंग का काम जीई संभालेगी, वहीं भारत में इसकी बिक्री का जिम्मा त्रिवेणी के पास होगा।
त्रिवेणी इंजीनियरिंग के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ध्रुव साहनी ने बताया कि संयुक्त उद्यम के तहत दोनों कंपनियों की नजर वैश्विक टर्बाइन बाजार पर है, जो 2 से 2 अरब डॉलर का है।
|