डॉ मोदी के स्पाइस ग्रुप में वैश्विक वित्तीय सेवाओं के प्रमुख के रूप में 5 महीने तक काम करने के बाद सुदीप बंद्योपाध्याय अब वित्तीय सेवाओं का अपना उद्यम शुरू करने जा रहे हैं। इनकी नई कंपनी का नाम 'कन्वेक्सिटी' होगा और ज्यादा ध्यान खुदरा निवेशकों के लिए डेरिवेटिव और अन्य जटिल वित्तीय उपकरणों पर दिया जाएगा। कन्वेक्सिटी को अजय रेहलान की प्राइवेट इक्विटी फर्म से भी सहयोग मिला है। दिलचस्प बात यह है कि बंद्योपाध्याय स्पाइस के बोर्ड में शामिल रहेंगे। बंद्योपाध्याय ने कहा, 'औपचारिक तौर पर हम कल परिचालन शुरू करेंगे।' नए उद्यम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ज्यादा ध्यान खुदरा निवेशकों के लिए डेरिवेटिव पर दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'हम बाजार की वर्तमान खाई को डेरिवेटिव जैसे बाजार के जटिल उपकरण खुदरा, कॉपोरेट और संसथागत ग्राहकों को उपलब्ध कराते हुए पाटेंगे।' बंद्योपाध्याय कन्वेक्सिटी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी होंगे।
