फ्रांस में मिलेगा नैनो को घर | एजेंसी / पेरिस April 13, 2010 | | | | |
सबसे सस्ती कार का तमगा हासिल कर चुकी नैनो को दूसरा घर मिल सकता है।
दरअसल फ्रांस का मोसेल प्रांत टाटा मोटर्स से इस बारे में बात कर रहा है। इस प्रांत का प्रशासन चाहता है कि कंपनी नैनो का विनिर्माण संयंत्र मोसेल में ही लगाए ताकि यूरोप में 2011 तक नैनो उतारने का उसका सपना आसानी से पूरा हो सके।
मोसेल डेवलपमेंट एजेंसी के महानिदेशक एम डेविड मैलिंग्री ने कंपनी को इस संयंत्र की स्थापना में मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा, 'टाटा मोटर्स को नैनो के उत्पादन के लिए संयंत्र लगाने के मामले में मोसेल प्रांत पर भी विचार करना चाहिए।'
मैलिंग्री ने कहा कि इस महीने एजेंसी टाटा मोटर्स से बात करने की सोच रही है ताकि नैनो के लिए मोसेल में निवेश करने की संभावनाओं पर कंपनी विचार कर सके। उन्होंने कहा कि मोसेल की भौगोलिक स्थिति की वजह से यूरोप में नैनो के लिए कंपनी को बाजार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। करीब 1 लाख रुपये की नैनो गुजरात के साणंद और उत्तराखंड के पंतनगर में ही बनाई जा रही है।
|