दोजी पैटर्न से निफ्टी में दुविधा के संकेत | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई April 06, 2010 | | | | |
उम्मीद के मुताबिक निफ्टी 5,400 के स्तर तक पहुंच गया लेकिन संस्थागत खिलाड़ियों की मुनाफावसूली से ऊंचे स्तर पर नहीं टिक पाया।
आखिरकार सूचकांक दोजी पैटर्न में बंद हुआ। इससे मौजूदा स्तर पर दुविधा के संकेत मिलते हैं। वायदा सूचकांक और ऑप्शंस के ट्रेडिंग पैटर्न संकेत देते हैं कि 5,400 के ऊपर निफ्टी में मजबूत प्रतिरोध है।
निफ्टी अप्रैल वायदा में खरीदारी और बिकवाली के जरिये अदला-बदली देखी गई और ऊंचे स्तर पर शॉर्ट पोजीशन बनते हुए देखी गई। अंत में अप्रैल वायदा हाजिर के समान स्तर पर ही बंद हुआ और मुनाफावसूली की वजह से इसके ओपन इंटरेस्ट में से 398,450 शेयर कम हुए।
टीपीओ चार्ट नॉन ट्रेंड डे का संकेत देते हैं। वैल्यू क्षेत्र में अदला-बदली के जरिये 5,355-5,375 के प्राइस बैंड पर 78 फीसदी कारोबार देखा गया। टीपीओ के लिहाज से कीमतों के अनुमान संकेत देते हैं कि सूचकांक 5,400 के करीब मजबूत प्रतिरोध का सामना कर सकता है। कारोबार पर आधारित टीपीओ समर्थन 5,343 पर है।
हालांकि 5,300 स्ट्राइक कॉल पर मुनाफावसूली देखी गई और ताजा शॉर्ट बिल्ड-अप 5,400 कॉल ऑप्शन पर देखा गया। 5,300 स्ट्राइक पुट में खरीदारी और बेहतर कारोबार के जरिये ज्यादा ओपन इंटरेस्ट जुड़ रहा है। इससे शॉर्ट पोजीशन बनने और संस्थागत खिलाड़ियों द्वारा लॉन्ग पोजीशन की हेजिंग के संकेत हैं।
निफ्टी के लिए समर्थन पुट ऑप्शन के ओपन इंटरेस्ट पर आधारित है और यह 5,200 पर रहने की उम्मीद है क्योंकि इसके स्ट्राइक पुट में सभी पुट ऑप्शन के बीच अधिकतम ओपन इंटरेस्ट है। वायदा शेयरों में बीएचईएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस में संस्थागत खिलाड़ियों ने खरीदारी की।
कारोबार के लिहाज से कीमतों के अनुमान संकेत देते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक के लिए 984 रुपये पर समर्थन है और ऊपरी स्तर का लक्ष्य 1,005 रुपये पर है। उम्मीद है कि बीएचईएल 2,585 रुपये तक जा सकता है क्योंकि इसका 40 फीसदी से ज्यादा कारोबार 2,525 रुपये के ऊपर हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस मजबूत दिखता है।
|