... और अब कारें हो गईं 1 से 3 फीसदी महंगी | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली April 03, 2010 | | | | |
नए उत्सर्जन मानकों के 1 अप्रैल से लागू होने के साथ ही कार कंपनियों ने एक बार फिर विभिन्न कार मॉडलों में कीमतें 1 से 3 फीसदी तक बढ़ा दी हैं।
करीब 13 शहरों में वाहनों को बीएस-3 से बीएस-4 मानकों में बदलने और बाकी पूरे देश में बीएस-2 से बीएस-3 मानकों के अनुरूप उन्नयन करने से बढ़ी लागत को पाटने के लिए कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई है।
जहां मारुति सुजूकी इंडिया ने तुरंत प्रभाव से ए-स्टार की कीमत में 1,000 रुपये से एसएक्स4 की कीमत में 9,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है, वहीं हुंडाई मोटर इंडिया का कहना है कि 1 अप्रैल या उसके बाद से बुक होने वाले वाहन 1 से 3 फीसदी ज्यादा महंगे होंगे।
यहां तक कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने कोरोला, फॉर्च्यूनर और इनोवा की कीमतों में भी 5,000 रुपये से लेकर 23,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। अनुमान है कि जनरल मोटर्स सोमवार को अपनी बदली हुई कीमतों की घोषणा करेगी।
जीएम इंडिया के व्यापारिक मामलों के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन के मुताबिक, 'चूंकि हमने ऊंचे उत्सर्जन मानक अपनाने के लिए अपने सभी उत्पादों में बदलाव किया है, इसलिए बीट को छोड़कर हमारे सभी मॉडलों की कीमत में 0.5 फीसदी से 1.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी।'
कारों की कीमतों में जनवरी के बाद यह तीसरी बढ़ोतरी है। बढ़ी उत्पादन लागतों की दुहाई देते हुए प्रमुख कार कंपनियों ने इस साल जनवरी में कीमतों में 1 से 2 फीसदी की वृध्दि कर दी। बाद में केंद्र ने जब बजट में उत्पाद कर कटौती को वापस ले लिया तो कार कीमतों में अधिकतम 2 फीसदी तक की तुरंत बढ़ोतरी कर दी गई।
|