ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा 5 अप्रैल से प्रस्तावित चक्का जाम हड़ताल फिलहाल टाल दी गई है। सड़क एवं परिवहन मंत्री कमलनाथ के साथ हुई ट्रांसपोर्टरों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। सरकार ने ट्रांसपोर्टरों की लगभग सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उनकी परेशानियों को समझने के लिए हर महीने एक बैठक करने की भी बात कही है। बॉम्बे गुड्स टांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बल मलकीत सिंह के अनुसार हमने सरकार को 4 अप्रैल तक का समय दिया था कि वह नैशनल परमिट सिस्टम, टायरों पर लगने वाले टैक्स, टोल टैक्स और डीजल की कीमतों पर विचार करें,नहीं तो देशभर के ट्रांसपोर्ट 5 अप्रैल से ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले चक्का जाम करेंगे। खुशी है कि सरकार ने हमारी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है जिससे पांच अप्रैल से प्रस्तावित चक्का जाम हड़ताल टाल दी गई है। सिंह के अनुसार सड़क एवं परिवहन मंत्री कमलनाथ ने ट्रांसपोर्टरों का लिखित आश्वासन दिया है कि वह नैशनल परमिट सिस्टम एक मई 2010 तक लागू करवा देंगे। टायरों पर एंटी डंपिंग डयूटी मामले को जल्द हल करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय को कहा गया है। यह मामला सीधे वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा देखेंगे। टोल टैक्स का मामला ई-कमेटी को भेजा गया है। उसका भी हल जल्दी निकालने का आश्वासन दिया गया है।
