फल आधारित पेय पेश करेगी कोका कोला | सीमा सिंधु / नई दिल्ली March 31, 2010 | | | | |
स्वास्थ सेगमेंट पर ध्यान देने की योजना के तहत शीतल पेय कंपनी कोका कोला इस साल गर्मियों में तीन फल आधारित पेय पेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी इस साल जून में दो उत्पाद को मिनट मेड ब्रांड और एक उत्पाद को माजा ब्रांड के तहत उतारने की तैयारी कर रही है। कोका कोला के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी मिनट मेड एप्पल जूस और मिनट मेड मिक्स्ड फ्रूट जूस की मार्केटिंग कोलकाता में प्रायोगिक तौर पर कर रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही देश भर में इस तरह के उत्पाद को लॉन्च कर सकती है। हालांकि उन्होंने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि कंपनी माजा ब्रांड के तहत मैंगो शेक के जरिए डेयरी सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
कोका कोला अब तक डेयरी सेगमेंट में कोई भी उत्पाद का कारोबार नहीं करती है। अगर कंपनी मैंगो शेक को भारत में लॉन्च करती है तो डेयरी सेगमेंट में उसका पहला उत्पाद होगा। कोक राष्ट्रमंडल खेलों की बेवरिज प्रायोजक भी है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी को खेलों के दौरान इस तरह के पेय को लॉन्च करने का फायदा मिल सकता है।
एक विश्लेषक ने बताया कि इस सेगमेंट में व्यापक संभावनाएं हैं। हालांकि आपूर्ति पक्ष को दुरुस्त (खासकर शीतलक) बनाए रखना चुनौती होगी, क्योंकि डेयरी उत्पाद के जल्द खराब होने की आशंका रहती है।
विश्लेषकों का यह भी मानना है कि शीतल पेय कंपनियां फल आधारित पेय पर इसलिए ज्यादा ध्यान दे रही है, क्योंकि लोग स्वास्थ्य के प्रति खासे सगत हुए हैं। उनके मुताबिक कई एफएमसीजी कंपनियां भी जूस सेगमेंट में उतर चुकी हैं। पेप्सीको ट्रॉपिकाना और निंबूज पहले ही पेश कर चुकी है।
|