ऐक्सिस बैंक भी जारी करेगा विदेशी मुद्रा बॉन्ड | बीएस संवाददाता / मुंबई March 26, 2010 | | | | |
बैंक ऑफ इंडिया के अपने मीडियम टर्म नोट (एमटीएन) को एक बार फिर शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद ही ऐक्सिस बैंक ने डॉलर बॉन्ड के जरिये 300-500 मिलियन डॉलर की रकम जुटाने की योजना का खुलासा किया है।
पांच से साढ़े पांच साल की अवधि वाले इन बॉन्ड की कीमतें इतनी ही अवधि वाले अमेरिकी ट्रीजरी बॉन्ड के मुकाबले 280 आधार अंक अधिक पर तय की जाएंगी। सूत्रों के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को इसी तरह के कारोबार की घोषणा की है और इसने बॉन्ड की कीमतें अमेरिकी ट्रीजरी बॉन्ड के मुकाबले 245 आधार अंकों के अधिक के स्तर पर तय की है।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रीस, पुर्तगाल और स्पेन के सॉवरिन डेट से मुकड़ जाने की आशंकाओं के बीच एमटीएन रोक देने की घोषणा की थी। इधर स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने अपनी नई रेटिंग जारी करते हुए कहा है कि प्रस्तावित सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स इश्यू ऐक्सिस बैंक के 2 बिलियन यूरो मीडियम टर्म नोट्स प्रोग्राम के तहत है और इसकी अवधि 5 सालों की होगी।
|