5,000 से 5,200 पर निफ्टी में समर्थन! | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई March 24, 2010 | | | | |
निफ्टी ने 5,195 पर अपना समर्थन स्तर बनाए रखा और इसमें 5,250 के ऊपर मुनाफावसूली देखी गई। लेकिन ऊंचे स्तर पर दिलचस्पी की कमी से 5,200 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ।
एफऐंडओ कारोबारी मार्च वायदा में अपनी लॉन्ग पोजीशन खत्म करते हुए देखे गए क्योंकि एक्सपायरी के लिए केवल एक दिन बचा है। बुधवार को बाजार रामनवमी के उपलक्ष्य में बंद है। पूरा रुझान सकारात्मक है और उम्मीद है कि मार्च सीरीज के आखिरी दिन, गुरुवार को निफ्टी 5,250-5,280 के करीब रहेगा।
कारोबारियों ने 25 मार्च को एक्सपायरी के मद्देनजर डेरिवेटिव सेगमेंट में अपनी लॉन्ग पोजीशन का रॉलओवर मार्च सीरीज से अप्रैल सीरीज 2010 में किया। निफ्टी अप्रैल सीरीज में 52 फीसदी रॉलओवर देखा गया और इसके ओपन इंटरेस्ट में खरीदारी के जरिये 51.2 लाख शेयर जुड़े जिससे संकेत मिलता है कि बाजार अगली सीरीज में स्थिर रहेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज और आईसीआईसीआई बैंक में रॉलओवर 59 फीसदी पर रहा। मार्च सीरीज में खरीदारी के जरिये 5,100 और 5,200 स्ट्राइक पुट में अनवाइंडिंग देखी गई। इससे संकेत मिलते हैं कि पुट राइटर्स ने शॉर्ट कवरिंग की।
हालांकि कारोबारी अगले महीने की सीरीज में तेजी की उम्मीदों के बीच अप्रैल सीरीज के 5,200-5,400 स्ट्राइक कॉल्स में लॉन्ग पोजीशन बनाते हुए देखे गए। उम्मीद है कि निफ्टी के लिए समर्थन 5,000-5,200 पर रह सकता है जो अप्रैल सीरीज के निफ्टी पुट ऑप्शन के ओपन इंटरेस्ट बिल्ड अप पर आधारित है।
लॉन्ग रॉलओवर की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले महीने की सीरीज में मजबूत रह सकता है। बाजार के पिक्चर चार्ट दर्शाते हैं कि कारोबारी निकट भविष्य में 1,105 रुपये की कीमतों के लक्ष्य के साथ, 1,090 पर रिलायंस में लॉन्ग पोजीशन बना रहे थे।
एचडीएफसी बैंक अप्रैल वायदा में मजबूत खरीदारी की वजह से 1,855-1,875 रुपये के वैल्यू क्षेत्र के ऊपर बंद हुआ। टीपीओ प्राइस प्रोजेक्शन चार्ट संकेत देते हैं कि एचडीएफसी बैंक निकट भविष्य में 1,910 के ऊपर तक जा सकता है।
|