चूल्हा-चक्का हो गया महंगा | दिल्ली में रसोई गैस, सीएनजी और डीज़ल के बढ़ जाएंगे दाम | | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली March 22, 2010 | | | | |
हर तरह की महंगाई झेल रहे दिल्लीवालों की पीठ पर बजट ने बोझ की एक और गठरी लाद दी।
आज विधानसभा में पेश हुए बजट में दिल्ली सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली 40 रुपये की सब्सिडी खत्म कर दी। इसके बाद राज्य में रसोई गैस का सिलिंडर 321 रुपये का हो जाएगा।
इतना ही नहीं डीजल और सीएनजी को भी सरकार ने नहीं बख्शा। वर्ष 2010-11 के लिए पेश बजट में राज्य के वित्त मंत्री ए के वालिया ने डीजल पर मूल्य वर्द्धित कर (वैट) 12.5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है।
इसके अलावा सीएनजी पर भी 5 फीसदी वैट लगाने की सिफारिश की गई है। इस तरह डीजल दिल्ली में 32.92 रुपये के बजाय 35.92 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। इसी तरह सीएनजी के दाम बढ़ने से शहर में सार्वजनिक परिवहन के साधनों बस और ऑटो रिक्शा के किराये भी बढ़ने के पूरे आसार हैं।
राजधानी में सीएनजी की खुदरा बिक्री केवल इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड करती है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही सीएनजी के दाम में 50 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा किया था। दिल्ली में सीएनजी के नए दाम 21.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यह 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम और गाजियाबाद में 25.50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकती है।
तेल बेचने वाली तमाम कंपनियां पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा चुकी हैं। पेट्रोल की कीमत में 2.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.55 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। इसकी वजह कच्चे तेल पर उत्पाद शुल्क में 1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा और सीमा शुल्क में 5 फीसदी की बढ़ोतरी है।
डॉ. वालिया ने कहा कि पिछले 2 साल से राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस वजह से दिल्ली के खजाने पर काफी बोझ पड़ रहा है और मंदी की वजह से राजस्व वसूली भी उम्मीद से कम रही है।
इस वजह से कमाई बढ़ाने के लिए दूसरे तरीके अपनाने पड़ रहे हैं। उन्होंने 26,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें सबसे ज्यादा 4,224 करोड़ रुपये परिवहन क्षेत्र को दिए गए हैं।
दिल्ली बजट
एलपीजी सिलिंडर हो गया 321 रुपये का
डीज़ल 3 रुपये महंगा, सीएनजी भी महंगी
बढ़ सकते हैं बस और ऑटो रिक्शा के किराये
परिवहन क्षेत्र को दिया सबसे ज्यादा आवंटन
|