पेप्सीको स्कूलों में बेचेगी जूस | कोका कोला स्कूली छात्रों को नहीं बेचेगी अपना उत्पाद | | शहाना जोशी / नई दिल्ली March 19, 2010 | | | | |
शीतल पेय कंपनी पेप्सीको स्कूलों में अब कार्बोनेटेड ड्रिंक्स या ज्यादा कैलोरी वाले उत्पादों की जगह जूस और कम कैलोरी वाले उत्पादों की बिक्री करने की योजना बना रही है।
कंपनी की ओर से स्कूलों में ज्यादा कैलोरीयुक्त चीनी वाले उत्पादों की आपूर्ति और बिक्री बंद करने का निर्णय लिया गया है। पेप्सीको ने कहा कि उसने अपनी ओर से एक वैश्विक नीति के तहत 2012 तक प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में ज्यादा कैलोरी युक्त चीनी वाले सॉफ्ट डिं्रक्स की बिक्री रोकने का फैसला किया है।
कंपनी इसकी जगह गैर-कार्बोनेटेड और अपेक्षाकृत कम कैलोरी वाले गेटोरेड और ट्रॉपिकाना जूस बेचने का निर्णय लिया है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि पेप्सीको गेटोरेड को सॉफ्ट ड्रिंक्स के तौर पर स्कूली छात्रों के बीच बढ़ावा देने की योजना बना रही है। इससे छात्रों को एनर्जी भी मिलेगी।
वहीं ट्रॉपिकाना प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों के बीच स्वास्थ्यवर्धक पेय के रूप में जारी रहेगा। इसके साथ ही कंपनी कम चीनी वाले नए उत्पाद को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की योजना बना रही है।
पेप्सीको की प्रतिद्वंद्वी कंपनी कोका कोला इस तरह की इच्छा पहले ही जाहिर कर चुकी है। कंपनी ने कहा था कि वह अपने सभी काबोर्नेडेट और गैर-कार्बोनेटेड उत्पादों को प्राथमिक स्कूलों में आपूर्ति और बिक्री नहीं करेगी। हालांकि कंपनी ने कहा कि अगर अभिभावकों की ओर से इस बारे में कोई अनुरोध आता है तो इसकी बिक्री की जा सकती है।
कोका कोला ने कहा है कि हम प्राथमिक स्कूलों में अपने उत्पादों को नहीं बेचेंगे। लेकिन अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की ओर से अगर अनुरोध किया गया तो इस पर ध्यान दिया जाएगा।
हालांकि कंपनी इस स्थिति में अपने उत्पाद शिक्षक कक्ष में उपलब्ध करा सकती है, लेकिन छात्रों के लिए यह प्रतिबंधित रहेगा। कोका कोला की योजना है कि स्कूलों की ओर से किस तरह के उत्पाद की मांग की जाती है, उसका रिकॉर्ड बनाएगी।
|