5,300 पर संभव है निफ्टी में प्रतिरोध | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई March 19, 2010 | | | | |
निफ्टी सीमित दायरे में बना रहा और निचले स्तर के समर्थन को आजमाते हुए बिकवाली के दबाव के अभाव में वह समर्थन स्तर के करीब तेजी के साथ बंद हुआ।
हालांकि निफ्टी मार्च वायदा वैल्यू क्षेत्र के अपर बैंड के ऊपर बंद हुआ। इससे सकारात्मक ओपनिंग के संकेत मिलते हैं। संभवत: मुनाफावसूली से मार्च वायदा में ज्यादा खरीदारों ने अदला-बदली की। हालांकि वायदा पिछले दिन के स्तर की तुलना में मामूली ओपन इंटरेस्ट जोड़कर हाजिर के मुकाबले प्रीमियम के साथ बंद हुआ।
इससे शॉर्ट कवरिंग के संकेत तो हैं लेकिन नई लॉन्ग पोजीशन के संकेत नहीं मिलते। अप्रैल वायदा में हाजिर के मुकाबले प्रीमियम के साथ 11 लाख शेयरों का रॉलओवर देखा गया, इसके साथ ही मार्च वायदा में लॉन्ग पोजीशन बिल्ड अप हुई।
उम्मीद है कि निफ्टी में तेजी बनी रहेगी क्योंकि इसके 5,400 और 5,500 स्ट्राइक कॉल्स खरीदारी के जरिये ओपन इंटरेस्ट जोड़ रहे हैं। अप्रैल सीरीज में निफ्टी के लिए समर्थन 5,200-5,300 के करीब होने की उम्मीद है क्योंकि 5,200-5,300 स्ट्राइक पुट ऑप्शन के ओपन इंटरेस्ट में फिलहाल 24 लाख शेयर हैं।
अप्रैल सीरीज के 5,200 पुट के ओपन इंटरेस्ट में 4.5 लाख शेयर जुड़े जबकि 5,300 पुट के ओपन इंटरेस्ट में 9.5 लाख शेयरों की बढ़ोतरी हुई। मौजूदा सीरीज के एक्सपायर में केवल 4 कारोबारी दिन बचे हैं इसके बावजूद मार्च सीरीज के 5,200 और 5,300 पुट में लगातार ओपन इंटरेस्ट जुड़ रहा है।
5,200 पुट में गुरुवार को 12.9 लाख शेयर जुड़े और इस तरह कुल ओपन इंटरेस्ट में 71.5 लाख शेयर हो गए। 5,300 पुट में अदला-बदली के जरिये 5.5 लाख शेयर जुड़े, इससे लंबे सौदे की हेजिंग के संकेत मिलते हैं। कारोबारी 5,200 और 5,300 स्ट्राइक कॉल्स पर शॉर्ट पोजीशन कवर करते हुए देखे गए जिससे संकेत मिलता है कि निफ्टी 5,300 की ओर बढ़ रहा है।
हालांकि यह स्तर बाजार के लिए प्रतिरोध के तौर पर भी दिख सकता है। वायदा शेयरों में इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के 2,800 रुपये तक जाने की उम्मीद है क्योंकि मार्च वायदा वैल्यू क्षेत्र के अपर बैंड के ऊपर बंद हुआ। इससे ऊपरी स्तर पर मजबूत समर्थन के संकेत मिलते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च वायदा में कुछ मजबूती दिखाई जो ज्यादा कारोबार के साथ वैल्यू क्षेत्र के ऊपर बंद हुआ।
|