शुरू होगा नया संस्थान | विकास शर्मा / चंडीगढ़ March 16, 2010 | | | | |
बद्दी के दवा उद्योग में कुशल मानव संसाधन की जरूरत को देखते हुए हिमाचल दवा उत्पादक संघ (एचडीएमए) ने बद्दी में एक प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने का फैसला किया है।
इस दवा सह खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की शुरुआत अगले महीने होने की संभावना है। इस संस्थान में दवा कंपनियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एचडीएमए के अध्यक्ष संजय गुलेरिया ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें एक रुपये प्रति माह के सांकेतिक किराए पर इस संस्थान की शुरुआत के लिए बद्दी में एक मकान दे दिया है।
इस संस्थान में 125 छात्रों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। यहां छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा। इस कोर्स को राज्य प्रौद्योगिकी समिति से मान्यता मिलेगी। यहां दाखिला लेने वाले छात्रों को चार महीने तक संस्थान में प्रशिक्षित किया जाएगा और बाकी के दो महीने उन्हें किसी दवा कंपनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे व्यावहारिक अनुभव भी हासिल कर सकें।
उल्लेखनीय है कि बद्दी में बड़ी संख्या में दवा कंपनियों के होने की वजह से इसे भारत की दवा राजधानी की उपाधि मिल गई है। इस क्षेत्र में तकरीबन 270 दवा कंपनियां हैं। यहां सिप्ला, कैडिला और अल्केम लैबोरेटरीज जैसी बड़ी कंपनियों की उत्पादन इकाई भी है।
गुलेरिया ने कहा कि अब तक यहां की दवा कंपनियों को खुद ही अपने यहां काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षित करना पड़ रहा है। यहां की दवा कंपनियों को कुशल लोगों के उपलब्ध नहीं होने की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है।
|