दोजी से निफ्टी में दुविधा के संकेत | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई March 15, 2010 | | | | |
निफ्टी 5,100 पर अपना समर्थन स्तर बनाए रखने के साथ सीमित दायरे में बना रहा और यह दोजी पैटर्न में बंद हुआ। इससे मौजूदा स्तर पर दुविधा के संकेत मिलते हैं।
ब्लूमबर्ग के आंकड़े संकेत देते हैं कि एफऐंडओ कारोबारियों को 5,150 के ऊपर मजबूत प्रतिरोध की उम्मीद है, इसी वजह से उन्होंने 5,135 के ऊपर निफ्टी मार्च वायदा में मुनाफावसूली की।
इंट्राडे ट्रेडिंग चार्ट संकेत 5,112 के नीचे नाममात्र के कारोबार का संकेत देते हैं। इससे संकेत मिलता है कि कारोबारी 5,110 के नीचे निफ्टी वायदा की बिकवाली के लिए इच्छुक नहीं थे।
हालांकि 5,131 के ऊपर आपूर्ति जोन बरकरार है। खरीदार और बिकवाल वैल्यू एरिया में सक्रिय थे जहां 70 फीसदी टाइम-प्राइस ऑपर्च्युनिटी (टीपीओ) और कारोबार होता है। समर्थन स्तर 5080-5100 के दायरे के नीचे है जिससे लघु अवधि के सुधार में तेजी आ सकती है।
5,100 और 5,200 स्ट्राइक प्राइस कॉल में ऊंचे प्रीमियम पर मुनाफावसूली देखी गई और कम प्रीमियम पर शॉर्ट कवरिंग देखी गई क्योंकि कारोबारियों को उम्मीद है कि निकट भविष्य में 5,100-5,150 के कारोबारी दायरे को निफ्टी के लिए तोड़ना असंभव होगा।
पुट ऑप्शंस कारोबारी 5,100 के ऊपर निफ्टी के लिए मजबूत समर्थन की उम्मीद पर 5,100 स्ट्राइक पुट ऑप्शन की बिकवाली करते हुए देखे गए। 5,000 स्ट्राइक प्राइस पुट के ओपन इंटरेस्ट में खरीदारी के जरिये 5.7 लाख शेयर जुड़े। उम्मीद के मुताबिक शॉर्ट कवरिंग और ताजा लॉन्ग बिल्डअप से इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज 2,700 के ऊपर बंद हुआ।
टीपीओ चार्ट संकेत देते हैं कि इन्फोसिस 2,710 रुपये तक जा सकता है जबकि कारोबार के लिहाज से इसकी कीमतें 2,767 रुपये पर रहने की उम्मीद है। रिलायंस इंडस्ट्रीज शॉर्ट कवरिंग की वजह से स्थिर रहा।
टीपीओ का इस्तेमाल करते हुए कीमतों का अनुमान और कारोबार संकेत देते हैं कि शेयर 1,042 रुपये तक जा सकता है। ब्लूमबर्ग के कारोबारी चार्ट संकेत देते हैं कि इन्फोसिस और रिलायंस ऊंचे कारोबारी क्षेत्र के ऊ पर बंद होता है तो इन शेयरों में बढ़त की पूरी संभावनाएं हैं।
|