5,095 पर निफ्टी को समर्थन की आस | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई March 12, 2010 | | | | |
निफ्टी आज कारोबारी दायरे से बाहर निकल आया और अब यह अगले हफ्ते जनवरी के ऊंचे स्तर 5,310 की ओर जाने के लिए तैयार है।
मार्च वायदा 5,159.80 पर बंद हुआ जो वैल्यू लाइन क्षेत्र के अपर बैंड से ऊपर है। इससे संकेत है कि तेजड़ियों ने पहल करते हुए बिकवाली के दबाव को कम किया और निफ्टी ऊंचे स्तर पर चला गया। टाइम प्राइस ऑपर्च्युनिटी चार्ट संकेत देते हैं कि निफ्टी 5,095 के करीब मजबूत समर्थन के साथ 5,175 के करीब प्रतिरोध का सामना कर सकता है।
ऐसा लगता है कि मंदड़ियों ने निफ्टी मार्च वायदा में शॉर्ट पोजीशन कवर की है और यह हाजिर के मुकाबले प्रीमियम के साथ बंद हुआ। इसके ओपन इंटरेस्ट में से 10 लाख शेयर कम हुए। बजट के बाद मार्च वायदा में ओपन इंटरेस्ट 2.59 करोड़ शेयर से आगे नहीं बढ़े।
पिछले कुछ दिनों में निफ्टी कॉल और पुट ऑप्शन में कारोबारी पैटर्न संकेत देते हैं कि तेजड़िये निफ्टी को 10 जनवरी के ऊपर स्तर पर ले जाने के लिए 5,147 के ऊपर ब्रेकआउट की उम्मीद कर रहे थे।
आज खरीदारी के जरिये 5,100 और 5,200 स्ट्राइक कॉल में शॉर्ट कवरिंग और अदला-बदली देखी गई। प्रमुख वायदा शेयरों मसलन आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कीमतों में तेजी दिखी और यह दिन के वैल्यू लाइन एरिया के ऊपर बंद हुए।
ब्लूमबर्ग के आंकड़े ऊंचे स्तर पर इन वायदा शेयरों में भविष्य में तेजी की उम्मीदों के बीच तेजड़ियों के लॉन्ग पोजीशन बनाने के संकेत देते हैं। ब्लूमबर्ग के टीपीओ चार्ट संकेत देते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक 941 रुपये तक जा सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 1,040 रुपये और इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज 2,715 रुपये के करीब जा सकता है। कारोबारियों ने हिंदुस्तान यूनिलीवर में शॉर्ट पोजीशन बनाई जो 229.50 रुपये के मौजूदा स्तर से कम होकर 222 रुपये तक जा सकता है।
बिकवाली के जरिये 5,000-5,200 स्ट्राइक पुट ऑप्शन में ओपन इंटरेस्ट बनने से बाजार में बाजार हलचल दिखी। 5,000 पुट के ओपन इंटरेस्ट में 1.21 लाख शेयरों पर लगभग 20 लाख शेयरों की बढ़ोतरी हुई।
|