बिड़ला मिनॉक्स की हुई कम्पास | आदित्य बिड़ला मिनॉक्स ने ब्रिटेन की बीपीओ कंपनी का किया अधिग्रहण | | बीएस संवाददाता / मुंबई March 10, 2010 | | | | |
आईटी कारोबार सॉल्यूशंस कंपनी आदित्य बिड़ला मिनॉक्स ने ब्रिटेन की कम्पास बीपीओ को खरीद लिया है।
कम्पास बीपीओ फाइनैंस और अकाउंटिंग (एफ ऐंड ए) सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी है। सौदे की राशि का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इस अधिग्रहण के जरिए मिनॉक्स ब्रिटेन, अमेरिका, पश्चिम एशिया और भारत में कम्पास के सभी परिचालनों को अपने दायरे में ले लेगी।
इस अधिग्रहण के बाद से मिनॉक्स के एफ ऐंड ए कर्मचारियों की क्षमता 600 लोगों की हो जाएगी। कम्पास के संस्थापक डेविड मैकलफ और मार्क एटकिन्स मिनॉक्स के प्रबंधन में शामिल हो जाएंगे। इस अधिग्रहण के साथ ही आदित्य बिड़ला नूवो ग्रुप कंपनी को एफ ऐंड ए कारोबार में 38 ग्राहक प्राप्त हो जाएंगे।
मिनॉक्स ने अभी हाल ही में अपने नए वैश्विक एफ ऐंड ए केंद्र का चेन्नई में उदघाटन किया था। इसी समय में यह नई घोषणा आई है। इस कदम के जरिए कंपनी को वॉयस ट्रांजेक्शनों से होने वाले अपने कारोबार को घटाने में मदद मिलेगी। मौजूदा वक्त में कंपनी की तकरीबन 70 फीसदी आय वायस ट्रांजेक्शनों से होती है।
आदित्य बिड़ला मिनॉक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देव पटेल ने बताया, 'अगले तीन साल में एक अरब डॉलर वाली कंपनी बनने की हमारी रूपरेखा पर यह अधिग्रहण एकदम खरा उतरता है। हमने पहले भी जैसे कहा था कि बढ़ोतरी के लिए हम ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों ही रास्तों को अपनाएंगे। मगर यह अधिग्रहण बिक्री में इजाफा करने की बजाय क्षमताओं को जोड़ने के लिए है, ताकि आगे इनमें और भी ज्यादा विस्तार किया जा सके।'
करीब 35 करोड़ डॉलर (करीब 1,610 करोड़ रुपये) की आय वाली यह कंपनी ऐसे अधिग्रहण की तलाश कर रही है, जिससे उसे बीएफएसआई, हेल्थकेयर, प्रोक्योरमेंट आउटसोर्सिंग और बीमा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण क्षमताएं प्राप्त करने में सहायता मिले।
वैश्विक परामर्श एवं अनुसंधान कंपनी एवरेस्ट ग्रुप की फाइनैंस व आउटसोर्सिंग पर 2010 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक एफऐंडए आउटसोर्सिंग कारोबार के 3.7 अरब डॉलर तक पहुंचने के लिए 20 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज करने का अनुमान है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन साल में 4.8 अरब डॉलर (करीब 22,000 करोड़ रु.) के एफएओ सौदे नवीनीकरण का इंतजार कर रहे होंगे।
|