निफ्टी को 5,000 पर समर्थन की उम्मीद | वायदा एवं विकल्प | | बी जी शिरसाठ / मुंबई March 10, 2010 | | | | |
सीमित दायरे में रहने के बाद निफ्टी ने 5,130 के ऊपर मजबूत प्रतिरोध का सामना किया और ऊंचे स्तर पर समर्थन के अभाव में 5,100 पर बंद हुआ।
निफ्टी मार्च वायदा में ऊंचे स्तर पर मंदी के संकेत दिखे और यह 5,093 पर बंद हुआ जो दिन के वैल्यू क्षेत्र (5,100-5,115) के नीचे है क्योंकि कारोबारियों ने ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली को तरजीह दी। बाजार के पिक्चर चार्ट संकेत देते हैं कि अगर एक प्रतिभूति अपने कम-कारोबार क्षेत्र के नीचे बंद होती है तो यह भविष्य में संभावित प्रतिरोध स्तर हो सकता है।
निफ्टी को 5,100 के ऊपर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए जबकि ओटीसी एक्सचेंज में कारोबारी समय से इतर एसजीएक्स निफ्टी 5,080 पर कारोबार कर रहा था। इसी वजह से निफ्टी के गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है और इसे 5,050-5,060 के करीब समर्थन मिल सकता है।
निकट भविष्य में निफ्टी सीमित दायरे में जा सकता है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में एफऐंडओ सेगमेंट के कम कारोबार से लॉन्ग और शॉर्ट बिल्ड-अप के संकेत नहीं मिलते। निफ्टी 5,100 पर अपना समर्थन खो सकता है क्योंकि कॉल ऑप्शन कारोबारी 5,100 स्ट्राइक कॉल बेचते हुए और 5,100 स्ट्राइक पुट पर शार्ट पोजीशन कवर करते हुए देखे गए।
अगर निफ्टी ज्यादा कारोबार के साथ ट्रेडिंग जोन से बाहर निकलता है तो बाजार में ऊपर जाने की क्षमता है। निफ्टी 5,100 के ऊपर जा सकता है और इसका 5,180 अंतरिम उछाल लक्ष्य है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में 5,100 और 5,200 स्ट्राइक कॉल में लॉन्ग बिल्ड अप देखा गया है। 5,000 के करीब मजबूत समर्थन बरकरार रहने की उम्मीद है क्योंकि इसके स्ट्राइक पुट में सभी पुट ऑप्शन में ज्यादा ओपन इंटरेस्ट है।
आईसीआईसीआई बैंक को 910 रुपये के करीब मजबूत समर्थन है और यह करीब 935 रुपये से ऊपर जा सकता है क्योंकि 910-920 रुपये के करीब लॉन्ग पोजीशन को बनते हुए देखा गया था। कम कारोबार क्षेत्र और टाइम प्राइस ऑपर्च्युनिटी क्षेत्र के ऊपर शेयर बंद हुआ जो 915 रुपये पर था, इससे मजबूत हलचल के संकेत मिलते हैं।
|